– राजरानी हॉस्पिटल का उद्घाटन करते सांसद नरेश उत्तम पटेल।
फ़तेहपुर। राजरानी हॉस्पिटल एंड एडवांस लैप्रोस्कोपिक सेंटर का जिले के सांसद नरेश उत्तम पटेल द्वारा फ़ीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान सांसद नरेश उत्तम पटेल ने जिले के चिकित्सा व्यवस्था के लिए हॉस्पिटल एव संचालन की जमकर सराहना की। शुक्रवार को शहर के जीटी रोड आबूनगर मोहल्ला में राजरानी हॉस्पिटल एंड लैप्रोस्कोपिक सेंटर का मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश उत्तम पटेल एव विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक करण सिंह पटेल व आकांशा टीवीएस के डायरेक्टर व आम आदमी पार्टी व्यपार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पटेल द्वारा संयुक्त रूप से हास्पिटल का फ़ीता काटकर उद्घाटन किया गया। प्रबन्धक दिग्विजय सिंह ने बताया कि अस्पताल में इमरजेंसी सुविधा, आईसीयू, एनआईसीयू, वेंटिलेटर सभी प्रकार के रोगों के चौबीसों घंटे ऑपरेशन की सुविधा, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, पैथालॉजी आदि की सुविधा उपलब्ध है। बताया कि अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं कुशल पैरामेडिक्ल स्टाफ द्वारा इलाज किया जाता है। बताया कि अभी तक जिन रोगों के इलाज के लिए मरीज़ों को कानपुर व इलाहाबाद आदि जनपद आदि भेजना पड़ता था। अब ऐसे मरीज़ों को अपने ही शहर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आसानी से इलाज मिल सकेगा। इस मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज उमराव, सुशील तिवारी, अजय अवस्थी, रणविजय सिंह, नीरज उमराव, फार्मेसिस्ट प्रशांत तिवारी, वैभव सिंह, अमन कुर्मी, गोलू पटेल, आचार्य अंशुल जी महाराज, एडवोकेट सुदीर पटेल समेत बड़ी आख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
