– जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान करते रमन।
फतेहपुर। जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज कैलाश गुप्ता पुत्र फूलचंद्र गुप्ता निवासी ग्राम बावन पोस्ट गाजीपुर को रक्त की कमी के चलते हीमोग्लोबीन 2.3 बचा था। डॉक्टर ने मरीज को एक यूनिट तत्काल रक्त चढ़वाने की सलाह दी। रक्त समूह दुर्लभ होने के चलते जिले के किसी रक्तकेन्द्र में उपलब्ध न था। जानकारी सर्व फॉर ह्यूमैनिटी को मिलते ही संस्था के ग्रुप में डाला गया। केस देखते ही पीरनपुर निवासी रमन ने कहा कि उनका रक्त समूह एबी निगेटिव है और देर न करते हुए तत्काल जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र पहुंचे। जरूरतमंद मरीज कैलाश गुप्ता के लिए रक्तदान किया और तीमारदार रामबाबू गुप्ता को रक्त उपलब्ध करवाया। जिस पर तीमारदार ने संस्था व सदस्य की जमकर सराहना की। इस मौके पर संस्था से गुरमीत सिंह, जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र से विभागाध्यक्ष वरदवर्धन बिसेन, टेक्निकल सुपरवाइजर अशोक शुक्ला, परामर्शदाता दीपाली वर्मा, टेक्नोलॉजिस्ट बृज किशोर, लैब सहायक विनोद कुमार उपस्थित रहे।
