Breaking News

रावण-अंगद संवाद ने दर्शकों में भरा जोश

– दशानन के अंगद के पैर पकड़ा तो कहा भगवान के पैर पकड़ो जीवन का होगा कल्याण
– रामलीला में मंचन करते कलाकार।
खागा, फतेहपुर। नगर की ऐतिहासिक रामलीला में गुरुवार की रात अयोध्या मंदिर मैदान में भव्य मंचन हुआ। रामलीला के मंच पर अंगद रावण संवाद का सजीव और प्रभावशाली अभिनय किया गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और नगरवासी मौजूद रहे। मंच पर जब अंगद ने रावण के दरबार में जाकर राम का संदेश सुनाया और रावण को धर्म के मार्ग पर लौटने की प्रेरणा दी, तो पूरा मैदान जयश्रीराम के नारों से गूंज उठा। कलाकारों ने अपने दमदार संवाद और भावपूर्ण अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संवाद प्रसंग के बाद रामसेना द्वारा सेतुबंध निर्माण का दृश्य प्रस्तुत किया गया। इसमें हनुमान, नल, नील और वानर सेना को समुद्र में पत्थर डालकर सेतु बनाने का प्रयास करते हुए दिखाया गया। पत्थर पर राम नाम लिखते ही उनके तैरने का दृश्य बेहद आकर्षक रहा, जिसे देखकर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साह जताया। मंच सज्जा, प्रकाश व्यवस्था और ध्वनि संचालन ने पूरे प्रसंग को और भी जीवंत बना दिया।

About SaniyaFTP

Check Also

सर सैय्यद डे पर महिला महाविद्यालय में हुई संगोष्ठी व प्रतियोगिताएं

– छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, व्यक्तित्व पर डाला प्रकाश – प्रतियोगिता में भाग लेतीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *