कानपुर के रवि ने भिंड के आशीष को हराकर जीता चांदी का गदा

– मां काली जी के दरबार में हुआ ऐतिहासिक दंगल
कुश्ती में दांव-पेंच दिखाते पहलवान।
बिंदकी, फतेहपुर। मां काली जी के दरबार में हुए ऐतिहासिक दंगल में कानपुर के नामी पहलवान रवि ने भिंड के पहलवान आशीष को पराजित कर इनाम में चांदी का गदा जीता। अन्य पहलवानों ने भी ताकत और दांव पेंच का सुंदर प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी।
नगर के मोहल्ला हजरतपुर ठठराही में मां काली जी मंदिर परिसर में आयोजित ऐतिहासिक और विशाल दंगल में देश और प्रदेश के नामी पहलवानों ने अपने ताकत और दांव पेंच का सुंदर प्रदर्शन किया और खूब तालियां बटोरी। सर्वाेच्च नाम चांदी के गदा के लिए कानपुर के पहलवान रवि ने भिंड के पहलवान आशीष को पराजित किया और चांदी का गदा इनाम में पाया। इसके अलावा हसवा बिलंदा की महिला पहलवान पूनम ने भिंड के पहलवान राजा को पराजित कर दिया। दंगल में गोलू पहलवान इटावा तथा कानपुर के पहलवान शोभित तथा जिगनी के पहलवान जुनैद तथा शाहिद ने भी अपने ताकत का प्रदर्शन किया और खूब तालियां बटोरी। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, नवयुवक महिला कमेटी के अध्यक्ष अनूप मिश्रा, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मुन्नालाल सोनकर, सुनील तिवारी एडवोकेट, सौरभ बाजपेई, आलोक शुक्ला, हर्षित तिवारी, भाजपा नगर अध्यक्ष बऊआ ठाकुर, राजू द्विवेदी, विभोर द्विवेदी, मोना ओमर, विष्णु द्विवेदी, आनंद कसेरा, निशांत विश्वकर्मा, भारत द्विवेदी, पीयूष मिश्रा, पीयूष तिवारी, लकी पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

धनतेरस पर जाम की भेंट चढ़ी सड़कें, घंटों फंसे यात्री

– गलियों तक फैला ट्रैफिक, परेशानी बढ़ी पथरकटा-सिविल लाइन मार्ग पर लगे जाम का दृश्य। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *