– शिक्षक को सम्मानित करते रेडक्रास चेयरमैन।
फतेहपुर। शिक्षक दिवस पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में चेयरमैन व कार्यकारिणी सदस्य इंडियन रेडक्रास सोसाइटी डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त चार शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया। सर्वप्रथम डॉ अनुराग ने अपनी जननी जिनके बताए आदर्शों को अपने जीवन में उतारने के लिए वचनबद्ध हैं पद्मिनी श्रीवास्तव सेवानिवृत्त संस्कृत प्रवक्ता श्री निरंकारी बालिका इंटर कॉलेज, डॉ ओमप्रकाश अवस्थी पूर्व प्रवक्ता हिंदी साहित्य महात्मा गांधी महाविद्यालय, डॉ अरुणा श्रीवास्तव पूर्व प्रवक्ता हिंदी साहित्य व योग शिक्षिका श्री निरंकारी गर्ल्स इंटर कॉलेज, श्रवण कुमार पांडेय वरिष्ठ साहित्यकार व सेवानिवृत्त अध्यापक प्राथमिक विद्यालय जैनपुर को माल्यार्पण, मोतियों की माला, शाल व श्रीमद्भागवत गीता पुस्तक भेंटकर एवं चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। सभी शिक्षकों के उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना की गई। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के आजीवन सदस्य व संयोजक होम्योपैथिक केमिस्ट प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी अभिनव श्रीवास्तव व प्रशांत अवस्थी उपस्थित रहें।
