– जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रतीकात्मक चेक भी सौंपा
– डीएम ने लाभार्थियों एवं जनपदवासियों को धनतेरस, दीपावली की दी शुभकामनाएं
– रिफलिंग गैस सिलेंडर भेंट करते जनप्रतिनिधि व डीएम।
फतेहपुर। दीपावली पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी का वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन सभागार लखनऊ से किया। आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के महात्मा गांधी सभागार में विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की उपस्थिति में देखा व सुना।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक खागा, जहानाबाद, अयाह शाह ने धनतेरस, दीपावली की हार्दिक बधाई देते हुए उपस्थित लाभार्थियों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री बने है तब से गरीबों, वंचितों की चिंता की है। महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने की दिशा में अनेकों योजनाओं में मुखिया बनाया गया जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अनूठी पहल है। प्रधानमंत्री ने महिलाओं की चिंता करते हुए खाना बनाने में धुएं से राहत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना चलाकर पात्र लाभार्थियों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिलाने का काम किया है, जिससे उन्हें मोतियाबिंद आदि बीमारियों से छुटकारा मिला है। साथ ही होली एवं दीपावली के पर्व पर उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त में गैस रिफलिंग की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। सब्सिडी से महिलाओं को धुएं से आजादी, स्वास्थ्य पर सकरात्मक प्रभाव तथा पर्यावरण सुधार जैसे सार्थक लाभ प्राप्त हुये। योजनान्तर्गत दिपावली व होली पर निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल की सुविधा पात्र लाभार्थियों को प्रदान की गयी, डबल इंजन की सरकार में प्रदेश सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है, जो धरातल में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। प्रदेश सरकार नारी सुरक्षा व सम्मान के पथ पर अग्रसर है क्योंकि किसी समाज का विकास तभी संभव है। जब समाज की आधी आबादी (महिलाओं) विकास होगा। यह सब्सिडी मातृ शक्ति का सम्मान का उपहार है जिससे कि पर्वों में उत्साह से साथ उमंगे में आएंगी। प्रथम चरण अक्टूबर से दिसम्बर दिपावली पर आधार प्रमाणित पात्र परिवारों को गैस सिलेंण्डर रिफिल सब्सिडी अंतरित की गयी। जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 11 लाभार्थियों को सिलेंडर रिफलिंग की सब्सिडी की प्रतीकात्मक चेक वितरित किया। जिला पूर्ति अधिकारी सुनील पुष्कर ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 02 लाख, 85 हजार, 296 लाभार्थी है, जिसमें से आईओसीएल के कुल 02 लाख, 12 हजार, 108 एवं एचपीसीएल के कुल 17 हजार, 657 लाभार्थी, बीपीसीएल के 56 हजार 131 लाभार्थी गैस कनेक्शन प्राप्त कर चुके है उसके सापेक्ष 02 लाख, 13 हजार, 340 लाभार्थियों द्वारा अपनी ई-केवाईसी पूर्ण करा ली गई है। ई-केवाईसी पूर्ण करा चुके लाभार्थियों को योजना के प्रथम चरण में दीपावली पर्व के अवसर पर एक सिलेंडर माह अक्टूबर-दिसंबर तक तथा द्वितीय चरण होली के अवसर पर एक सिलेंडर 01 जनवरी 2026 से मार्च 2026 तक पूर्णतया निःशुल्क सिलेंडर प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) डॉ अविनाश त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी व जनप्रतिनिधियों सहित लाभार्थी उपस्थित रहे।
