Breaking News

फतेहपुर के 4 लोग 8.78 लाख के चावल की धोखाधड़ी में रायबरेली पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

रायबरेली:  चावल की धोखाधड़ी के मामले में रायबरेली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 307 कुंटल चावल की चोरी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी किए गए चावल की कीमत 8 लाख 78 हजार रुपये है। मामला अमेठी के फुर्सतगंज के व्यापारी रितेश अग्रवाल का है। रितेश जायस मंडी में अनाज का थोक व्यापार करते हैं। उन्होंने 12 मई 2025 को विंध्यवासिनी ट्रांसपोर्ट के मालिक शिवम तिवारी के माध्यम से एक ट्रक बुक किया था। ट्रक नंबर UP70HT2997 में 307 कुंटल चावल अहमदाबाद भेजा जाना था। लेकिन यह ट्रक गंतव्य तक नहीं पहुंचा। पुलिस ने 22 जुलाई को थाना डीह क्षेत्र के चड़ाई चौराहा से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से फर्जी नंबर प्लेट UP72T9275 वाला ट्रक भी बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद इसरार उर्फ इमरान खान, आसिफ हुसैन उर्फ बाबा, मोहम्मद तबरेज और समशुलहुदा शामिल हैं। पूछताछ में मुख्य आरोपी मोहम्मद इसरार ने बताया कि उसे पैसों की जरूरत थी। 11 मई को उसे ट्रांसपोर्टर शिवम तिवारी से अहमदाबाद चावल ले जाने का ऑर्डर मिला था। इसके बाद उसने अपने पिता और दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

About NW-Editor

Check Also

साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने किया पत्रकारों पर चिंता

– ऊंचाहार में संगठन विस्तार पर हुई चर्चा रायबरेली। साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) द्वारा विश्व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *