उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 62 किलोमीटर लंबे 56 जर्जर संपर्क मार्गों के नवीनीकरण के लिए शासन ने 10.08 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इन सड़कों के सुधरने से करीब 300 गांवों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे खेतों और बाजारों तक आवागमन सुगम होगा, जिससे समय और ईंधन की बचत भी होगी।
चिह्नित मार्गों का प्रस्ताव शासन को भेजा
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन मार्गों पर निर्माण कार्य शुरू करेगा। विभाग ने विधायकों द्वारा चिह्नित मार्गों का प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसमें से 56 मार्गों को मंजूरी मिली है। मरम्मत का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।
नवीनीकरण कार्य में गंचौली-डुंडरा-नामामऊ, गहरुखेड़ा-डाडा-अमौली-गंगौली, न्योरी-लहुरीसरांय-चिल्ली, पधारा-मयारामखेड़ा-बसौनापुर, बंथरा-कोठा-बखरिया-गोहरारी, आजमपुर गढ़वा-भगौनापुर, और चांदपुर लहुरीमऊ-जारा जैसे प्रमुख मार्ग शामिल हैं।पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता एसके गौतम ने बताया कि शासन से इन मार्गों के नवीनीकरण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने पुष्टि की कि निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
News Wani
