फतेहपुर। शहर के मोदी मैदान में चल रहे प्रोविट फोर्ट टीएनबीसी सीजन 2 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन दो रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल में ए एस द किंग ने फोर प्ले को 22 रनों से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ए आर एस इलेवन ने आर एस वॉरियर्स को 20 रनों से पराजित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हितेन्द्र बहादुर सिंह चंदेल एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष, बार एसोसिएशन, उपस्थित रहे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं विजय द स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. ज्ञानेन्द्र सचान ज्ञानू ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। इसके अलावा, इस कार्यक्रम में आर बी सिंह, राजू पांडेय, सुरेश शिवहरे, अंकुर त्रिवेदी, रोहित सिंह, अनुराग शुक्ला, आशीष शुक्ला, गणेश मिश्रा, प्रतीक कुमार, पंकज गुप्ता, देवेंद्र द्विवेदी, राहुल दीक्षित, संतोष गुप्ता, अभिलाष गुप्ता, राजन श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, सम्राट गौतम, दिनेश गुप्ता एडवोकेट, श्याम सलोने तिवारी, अतर सिंह, पंकज पासवान, अमित पांडेय, मनोज कुमार, आकाश शुक्ला सहित हजारों खेल प्रेमी मौजूद रहे। फाइनल मुकाबला बुधवार को मोदी मैदान में खेला गया, जिसमें ए एस द किंग और ए आर एस इलेवन आमने-सामने होंगे। इस टूर्नामेंट में हजारों दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जो खेल के रोमांच को और बढ़ा रही है। यह टूर्नामेंट क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अद्भुत अनुभव प्रदान कर रहा है।
