उत्तर प्रदेश के देवरिया रेलवे स्टेशन पर कुछ किन्नरों ने जमकर हंगामा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो रविवार रात का है, जब देवरिया रेलवे स्टेशन पर किन्नरों ने ट्रेन में हाईवोल्टेज ड्रामा करते हुए एक आरपीएफ इंस्पेक्टर पर हमला बोल दिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर ट्रेन में चेकिंग कर रहे थे. तभी ये हंगामा हुआ.
चेकिंग के दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर को किसी ने बताया कि किन्नर यात्रियों को परेशान कर रहे हैं, जिसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे. उन्होंने किन्नरों को ऐसा करने से मना किया और कहा कि अगर आप बात नहीं मानते हैं तो एक्शन लिया जाएगा. इस बात पर किन्नर उग्र हो गए और उनसे कहासुनी करने लगे. कहासुनी के बाद वह मारपीट पर उतारू हो गए और हाथों में डंडा लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया.