Sunday , May 11 2025
Breaking News

भगवा वस्त्र, हाथ-और गले में रुद्राक्ष: पीएम मोदी ने ऐसे लगाई डुबकी

 

प्रयागराज- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाई। सीएम योगी उनके साथ हैं। वह करीब ढाई घंटे प्रयागराज में रहेंगे। वह साधु-संतों से मुलाकात कर सकते हैं। मोदी मोटर बोट से सीएम योगी के साथ संगम पहुंचे। उन्होंने भगवा रंग के वस्त्र पहन रखे थे। हाथ और गले में रुद्राक्ष की कई माला थी। मंत्रोच्चार के बीच मोदी ने अकेले ही संगम में डुबकी लगाई।

संगम स्नान के बाद पीएम ने सूर्य को अर्घ्य दिया। करीब 5 मिनट तक मोदी ने मंत्र का जाप करते हुए सूर्य पूजा की। इस दौरान सुरक्षाकर्मी उन्हें घेरे रहे। पीएम अब संगम में ही गंगा पूजन करेंगे। इससे पहले, मोदी का विमान बमरौली एयरपोर्ट पहुंचा। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, CM योगी, दोनों डिप्टी सीएम ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से पीएम डीपीएस के हैलिपैड पहुंचे। यहां से उनका काफिला अरैल के VIP घाट पहुंचा। वहां से बोट से संगम पहुंचे।

54 दिन में PM का महाकुंभ का दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 13 दिसंबर को यहां आए थे। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसलिए पीएम मोदी बमरौली एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से अरैल पहुंचे। वहां से वे बोट से मेला क्षेत्र आए। PM के दौरे को देखते हुए मेले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है

About NW-Editor

Check Also

सीमा पार वार के बाद देश में चौकसी: जयपुर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

Air Strike :  देर रात भारत की ओर से पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *