Breaking News

विकलांग बच्चों के लिए ब्लॉक स्तरीय भांगड़ा, गिद्दा और ड्राइंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

-सेंटर रायकोट की रही बल्ले बल्ले

लुधियाना , 5 फरवरी (.): समग्र शिक्षा अभियान के निर्देश पर ब्लॉक रायकोट के दिव्यांग विद्यार्थियों के एक समूह ने आज सरकारी प्राइमरी स्कूल (लड़के) में आईईआरटी मैडम परमजीत कौर के नेतृत्व में नजदीकी गांव बस्सीयां के सरकारी प्राइमरी स्कूल (लडके) में ड्राइंग, भांगड़ा, गिद्दा और गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ​​स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी इतबार सिंह नत्थोवाल, संयुक्त अध्यापक मोर्चा के मुख्य सलाहकार जसवीर सिंह और ब्लॉक अध्यक्ष जसवंत सिंह बसराओं विशेष तौर पर पहुंचे और उन्होंने दिव्यांग बच्चों को शुभकामनाएं दीं और उनका हौसला बढ़ाया।

इस मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों को भी सामान्य बच्चों की तरह पूरा मान-सम्मान दिया जाना चाहिए और ऐसे बच्चे किसी भी तरह से सामान्य बच्चों से कम नहीं होते और अगर इन बच्चों को पूरा सहयोग और प्रोत्साहन मिले तो ये कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं। जसवीर सिंह और जसवंत सिंह ने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति वास्तविक नायक हैं जो कई कठिनाइयों के बावजूद जीवन में आगे बढ़ते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी रविंदर कौर (प्राथमिक) के मार्गदर्शन में बीपीईओ,आईईआरटी और आईईएटी यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि ऐसे सभी बच्चे सम्मान और सम्मान के साथ अपना जीवन जीए। इस दौरान भांगड़ा प्रतियोगिता में सेंटर रायकोट के छात्र वंश ने पहला स्थान, ड्राइंग प्रतियोगिता में सेंटर रायकोट की छात्रा भूपिंदरदीप कौर ने पहला स्थान हासिल किया।

डांस प्रतियोगिता में सेंटर रायकोट की छात्रा हरमनदीप कौर ने पहला स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के अंत में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किये गये। इस अवसर पर हेड टीचर भिंदरजीत कौर, हरिंदर सिंह, आशीष उप्पल, करमजीत सिंह, हरप्रीत कौर, रमा अग्रवाल, आईईएटी मनप्रीत कौर, हरदीप कौर, हरजिंदर सिंह, जसवीर सिंह, परमिंदर सिंह, नामप्रीत सिंह व विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद थे।

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *