Breaking News

मिल्कीपुर उपचुनाव: अजीत प्रसाद ने दी धमकी

अयोध्या-  मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। 11 बजे तक 29.86 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने घाटमपुर मतदान केंद्र पर पहुंचे। भाजपा के बूथ एजेंट पर फर्जी वोट डलवाने का आरोप लगाते हुए धमकाया। कहा- फर्जी वोट डलवा रहे हो, मुझे नहीं जानते हो।

अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने घर में पूजा की। उन्होंने आरोप लगाया कि SDM कार्यकर्ताओं को धमका रहे। इसकी सूचना उन्होंने सीनियर अफसरों को भी दी। उनके बेटे अजीत प्रसाद यहां से सपा प्रत्याशी है। मुकाबला भाजपा के चंद्रभानु पासवान से है वहीं, अखिलेश यादव ने वोटर आईडी चेक करते पुलिस अफसरों को फोटो पोस्ट की है। कहा- आईडी चेक करके अफसर मतदाताओं में डर पैदा कर रहे हैं। यह अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए।

SSP राजकरन नय्यर ने अखिलेश के आरोप को खारिज किया। कहा- हम किसी भी मतदाता का आईडी कार्ड नहीं चेक कर रहे हैं। फोटो में जो व्यक्ति दिखाई दे रहा। वह एक प्रत्याशी का एजेंट है।  इधर, IG और कमिश्नर सुबह से ही बूथों का दौरा कर रहे हैं।  शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। हालांकि, सपा ने 2 घंटे में चुनाव आयोग से वोटिंग को लेकर 20 से ज्यादा शिकायतें की।

इसमें ईवीएम खराब होने से लेकर वोटर्स को डराने और चुनाव प्रभावित कराने जैसी शिकायतें हैं। मिल्कीपुर में 10 कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं। 3.70 लाख वोटर इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच माना जा रहा है। 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। मिल्कीपुर में अवधेश प्रसाद के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी।

About NW-Editor

Check Also

संसद में विपक्ष ने क्यो पहनी हथकड़ी?

भारतीयों के अमेरिका से डिपोर्टेशन मुद्दे पर गुरुवार को संसद में हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *