फतेहपुर:सोमवार को जिले के बहुआ ब्लॉक क्षेत्र में भारतरत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर सार्वजनिक ‘रन फॉर यूनिटी’ एकता पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया सरदार पटेल को नमन करते हुए इस पदयात्रा में युवाओं,स्कूली बच्चों,महिलाओं सहित सामाजिक संगठनों,ग्राम प्रधान गण,राजनीतिक दल स्थानीय विधायक विकास गुप्ता के साथ रहे
वहीं बहुआ ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक संगठन की अध्यक्ष हेमलता पटेल भी सरदार पटेल की इस सार्वजनिक एकता पदयात्रा का हिस्सा बनीं आयोजक मंडल के आमंत्रण पर अध्यक्ष हेमलता पटेल ने महिलाओं के साथ शिरकत की पदयात्रा में स्थानीय पुलिस-प्रशासन, ब्लॉक के अधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए यह यात्रा बहुआ ब्लॉक के दसवाँमील स्थिति स्वo जगन्नाथ पटेल पब्लिक इंटर कालेज से रवाना हुई

और क्षेत्र के क्रमशः ग्राम पंचायत ज़िंदपुर, हरियापुर, बनरसी, श्यामपुर, हरिरामपुर आदि गांवों से होते हुए निकली यात्रा से पहले स्कूल में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासी और स्कूली बच्चे एकत्रित हुए विधायक विकास गुप्ता ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और जनसमूह को संबोधित किया सरदार पटेल की याद में निर्मित “स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी” प्रतिमा का जिक्र किया वहीं फतेहपुर की आयरन लेडी उपनाम से चर्चित कर्मठ गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने भी सरदार पटेल के जीवन संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए लोगों को संबोधित किया
और सरदार पटेल को नमन किया कहा खण्ड खण्ड भारत को अखण्ड बनाने वाले ऐसे महापुरुष को बारम्बार प्रमाण उनके आदर्शों पर चल कर देश का हर एक नागरिक राष्ट्र उत्थान में अपनी महती भूमिका निभा सकता है वहीं इस भव्य पदयात्रा का उद्देश्य सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए राष्ट्र की एकता, सद्भाव और भाईचारे को बनाए रखने का संदेश देना रहा इस अवसर पर अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता,प्रधान संघ अध्यक्ष हेमलता पटेल,प्रमोद तिवारी, अविनाश सिंह,संजय हाडा, अरविन्द,मोहित कुमार वर्मा, पंकज सिंह पटेल, संयोगिता वर्मा,सुमन, सरला सिंह, राजेश पटेल, मधू ,राकेश पटेल,अतुल पटेल, संतोष पटेल आदि बड़ी संख्या में लोग रहे |
News Wani
