– सोच बदलने के लिए निकाली जा रही संवैधानिक यात्रा
असोथर, फतेहपुर। निषाद पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि सरकार हमारी माई-बाप है। हमें अपनी जरूरत और अधिकार सरकार से मांगने पड़ेंगे। पिछले 70 साल से उन्हें पव्वा पिलाकर बेहोश रखा गया है। निषाद समाज के पास ना तो स्वास्थ्य है और ना ही रोजगार है। सब छीन लिया गया। निषाद पार्टी ऐसे लोगों के लिए आवाज बन कर आई है। डॉ संजय निषाद संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा लेकर फतेहपुर पहुंचे। जहां वहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री निषाद राज करके बुलाते हैं। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले पहुंचे मंत्री संजय निषाद ने कहा कि बच्चा जब रोता है, चिल्लाता है तभी मां दूध पिलाती है। ऐसे ही सरकार माई-बाप होती है। जिसके पास घर द्वार नहीं है, पीड़ित है, परेशान है, पिछले 70 साल से उन्हें पव्वा पिलाकर शांत रखा जा रहा है। उसके पास ना तो शिक्षा है, स्वास्थ्य है ना रोजगार है। सब छीन लिया गया। ऐसे लोगों के लिए निषाद पार्टी आवाज बनकर आई है। ऐसे लोगों को जानकारी दी जाएगी कि उनके अधिकारों, आरक्षण को छीनने वाला कौन है? ऐसे विभीषण और जयचंदों से दूरी बनाना होगा। डॉ संजय निषाद ने कहा कि सोच बदलने के लिए यह संवैधानिक यात्रा निकाली गई है। इस संबंध में उन्होंने एक किताब भी लिखी है। हमारी सरकार ने ऐसे लोगों को उनके अधिकार दे रही है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी जय निषाद बोलते हैं। संविधान में 10 प्रतिशत आरक्षण अपर कास्ट और 33 प्रतिशतआरक्षण महिलाओं को मिला हुआ है। यह मांगने के बाद ही मिला है। डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि मुलायम सिंह यादव को पॉलिटिकल गॉडफादर ऑफ मिल्कमैन, काशीराम को भी उपाधि मिली है। ऐसे में जब उन्हें गॉडफादर ऑफ निषाद मेन की उपाधि मिली है तो उनकी भी जिम्मेदारी बनती है कि उन्हें इस उनके अधिकारों के विषय में बताया जाए। मंगलवार को यात्रा निरीक्षण भवन से प्रारंभ होकर फतेहपुर के ज्वालागंज चौराहा, राधानगर अंदौली पुलिया, गाजीपुर चौराहा, जागेश्वर धाम, असोथर नगर में स्वागत और जनसभा, मैकुवापुर में जनसभा, मनावा, बरेड़ा (अकबरपुर), नरैनी, विजयीपुर, रारी मोड़, किशनपुर मंडी, नागाबाबा स्टेडियम किशनपुर में जनसभा हुई। जिसके बाद नागाबाबा स्टेडियम किशनपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद यात्रा लखनऊ के लिये प्रस्थान करेगी। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा को वोट डालते-डालते उनकी दशा खराब है।
इनसेट- नगर पंचायत असोथर में बुल्डोजर से हुआ स्वागत
असोथर नगर पंचायत में जनसभा में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद का मछुआ प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शिवबरन निषाद उर्फ त्यागी बाबा व बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र नेता भूपेंद्र निषाद, नगर पंचायत अध्यक्ष नीरज सिंह सेंगर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुखराज निषाद, मंडल अध्यक्ष राम महेश निषाद, पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह, मंडल उपाध्यक्ष गौरव सिंह गौतम, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह, मंडल महामंत्री रज्जन शुक्ला सहित भाजपाइयों ने माल्यार्पण किया।