Breaking News

संत तुलसी पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया सिल्वर जुबली समारोह

 

-गौरवशाली 25 वर्ष पूरे होने सभी का हुआ सम्मान

बांदा। स्थापना के सफलतापूर्वक संचालन के गौरवशाली 25 वर्ष पूरे होने पर स्कूल में धूमधाम से सिल्वर जुबली मनायी गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ गायत्री के हवन-पूजन से प्रारम्भ हुआ, जिसमें प्रबन्धक श्री संत कुमार गुप्ता, अध्यक्षा श्रीमती मीना सहित प्रबन्ध समिति के सदस्य डा० मनीष कुमार गुप्ता, श्री अमित गुप्ता, श्रीमती दीपिका गुप्ता, श्रीमती सौदामिनी गुप्ता व वैष्णवी गुप्ता गुप्ता सहित समस्त विद्यालय परिवार ने हवन कर विद्यालय के निरन्तर प्रगत्ति की कामना की। स्थापना दिवस के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में आमत्रित एडवाइजरी बोर्ड के समस्त सम्मानित सदस्य, अन्य विद्यालयों के प्रबन्धक / प्रधानाचार्य, संत तुलसी पब्लिक स्कूल में पूर्व में सेवाएं दे चुके प्रधानाचार्य, शिक्षकगण व बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं, गणमान्य अतिथियों का तिलक पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। माँ सरस्वती, संत तुलसी दास जी व इस विद्यालय के प्रेरणाश्रोत प्रबन्धक जी की माता जी स्व० श्रीमती मन्नू देवी की छायाचित्रों में माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ शिक्षक श्री सुशील सिंह द्वारा माँ सरस्वती वंदना तथा गणेश वंदना छात्रा प्रेरणा व हनुमान चालीसा छात्रा संस्कृति गुप्ता एवं कृतिशा गुप्ता द्वारा आध्यात्मिक वातावरण में हुआ। विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट विद्यालय के डायरेक्टर श्री जगनायक यादव जी ने उपस्थित अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया, तत्पश्चात् तीनो शाखाओं के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शन सांस्कृति कार्यक्रमों स्कूल चले हम, कबीर के दोहे. आई लव माई स्कूल, कत्थक नृत्य आदि द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
एडवाइजरी बोर्ड मेम्बर श्री संतोष कुमार मसुरहा, पूर्व प्राचार्य शशि मेहरा, किरन अग्रवाल पूर्व शिक्षिका आशा सिंह, अनु सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये। पूर्व छात्रा मुस्कान गुप्ता, सारांश ने अपने अनुभव साझा किये। प्रबन्धक श्री संत कुमार गुप्ता जी ने सभी संस्थापक सदस्यों के साथ अपने अनुभव व्यक्त करते हुए उनका आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के निरंतर प्रगति की कामना की। विद्यालय परिवार की ओर से एडवाइजरी बोर्ड मेम्बर्स अन्य स्कूलों के प्रबन्धक व प्राचार्य व शहर के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मीडिया जगत से(समाजसेवी) वरिष्ठ पत्रकार श्री सुनील सक्सेना,पंकज शर्मा, शोभा यादव व मनोज गुप्ता ने अपना योगदान किया। कार्यक्रम के अगले चरण में पौधरोपण सम्मानित अतिथियों द्वारा किया गया। विद्यालय उप प्राचार्या डा० रिंकू सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक देवेन्द्र सिंह व शिक्षिका मृदुला सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकों-शिक्षिकाओं व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

About NW-Editor

Check Also

केसीएनआईटी बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान का आयोजन में 35 छात्र-छात्राएं सम्मानित

  -10 जनपदों से चुने गए मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र बांदा। बुंदेलखंड के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *