– पूर्व राज्यसभा सांसद के चित्र पर पुष्प अर्पित करते सपाई।
फतेहपुर। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार गुरूवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में समाजवादी विचारक लोक अदालत के जनक पूर्व सांसद राज्यसभा शिव दयाल चौरसिया की पुण्यतिथि मनाई गई। सपाईयों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के पश्चात गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें समाजवादी विचारक के जीवन पर बिंदुवार प्रकाश डाला गया। गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने की। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में स्नातक एमएलसी डॉ मान सिंह यादव ने शिरकत की। पुण्यतिथि कार्यक्रम में मुख्य रूप से विपिन सिंह यादव, रीता प्रजापति, डा रामनरेश पटेल, रत्नेश रत्ना, हीरालाल साहू, महफूज खान, मो. आज़म खान, डा. अमित पाल, नंदकिशोर पाल, राज बाबू यादव, वीरेंद्र कुमार साहू, रावेंद्र प्रताप सिंह, कमलेश पासी, डा. गिरजा शंकर विश्वकर्मा, राजाराम पासी, लवकुश सिंह, फुजैल अहमद, अंकित, अंसार अहमद आदि मौजूद रहे।
