फतेहपुर। सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन को मिर्जापुर में दो संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान संस्था के सदस्य गुरमीत सिंह को दिया गया, जो कि जरूरतमंद मरीजों के लिए निशुल्क रक्तदान करते हैं। इस मौके पर विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट और लायंस क्लब द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में संस्था को सेवा संगम सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, पाल्क संस्था मिर्जापुर और रॉबिन हुड़ आर्मी द्वारा आयोजित चित्रकला प्रोग्राम में भी संस्था के सदस्य गुरमीत सिंह को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, गुरमीत सिंह ने वाराणसी में स्थित होम्यो भाभा कैंसर अस्पताल में अपना 41वां स्वेच्छिक रक्तदान किया। यह रक्तदान कैंसर मरीजों के लिए किया गया, जिन्हें कीमो और लुकेमेनिया जैसी बीमारियों के कारण प्लेटलेट्स सेल कम हो जाते हैं। इस मौके पर मिर्जापुर से अभिषेक साहू, मिर्जापुर पीआरओ राम कुमार गुप्ता, वाराणसी से हरप्रीत, रजत चौधरी और समाजसेविका गौरी सिंह उपस्थित रहे।
