Breaking News

कांग्रेस की विधानसभा स्तरीय संविधान बचाओ रैलियां 11 मई से

 

फतेहपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष महेश द्विवेदी एवं शहर अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ गुड्डा ज्वालागंज स्थित कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैलियां 3 मई से 10 मई तक होनी है। जिसमें बढती बेरोजगारी, महंगाई जन जन को बताया जाएगा। वही विधानसभा स्तरीय संविधान बचाओ रैलियां 11 मई से 20 मई तक होना है जिसमें स्थानीय स्तर पर विधायकों, विधायक उम्मीदवारों, ब्लॉक अध्यक्षों, बूथ स्तरीय नेताओं और सक्रिय कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। तो घर-घर संपर्क अभियान 20 मई से 30 मई तक होना है। जिसमें घरेलू स्तर पर संवाद स्थापित करना है। प्रत्येक पीसीसी को अपने बूथ स्तरीय टीमों को सक्रिय करना होगा ताकि घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया जा सके। इस दौरान कहा कि जाति आधारित जनगणना जो मोदी सरकार ने शुरू करने की बात कही है इस फैसले का कांग्रेस स्वागत करती है क्योंकि राहुल गांधी ने पहले ही अपनी पदयात्रा में जाति आधारित जनगणना को कराए जाने की बात कही थी और अब जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर फाइनल मोहर लगा दिए हैं तो उनके फैसले का कांग्रेस भी स्वागत करती है। वही पहलगाम घटना की कांग्रेस जनों ने निंदा किया और कहा की सरकार के साथ पूरा देश खड़ा है अब बिना देर किए पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है अब आर पार की लड़ाई होनी चाहिए। क्योंकि पूरा भारत देश सरकार की ओर देख रहा है जल्द से जल्द पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा जो घटना को अंजाम दिया गया उनको अब मिट्टी में मिलाकर आतंकवादियों का सफाया करना चाहिए। इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजेंद्र लोधी, ओमप्रकाश गिहार, पंडित रामनरेश महाराज भी मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

देवर व जेठ पर लगाया घर में कब्जा कर सामान निकालने का आरोप

  बिंदकी, फतेहपुर। पीड़ित विधवा महिला ने पुलिस से शिकायत में आरोप लगाया कि उसके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *