Breaking News

साइबर जागरूकता: बेहद सावधानीपूर्वक स्कैन करें क्यूआर कोड

– अनजान व्यक्ति को कदापि न दें अपना मोबाइल
– अंजान लिंक को कभी न खोलें, 1930, 112 पर दर्ज कराएं शिकायत
– आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करती पुलिस टीम।

फतेहपुर। जनपद में साइबर क्राइम के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने व इससे बचाने के उद्देश्य के तहत पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम पुलिस थाना एवं समस्त थानों ने साइबर जागरूकता संबंधी अभियान चलाया। अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य के तहत लोगों को साइबर अपराध के प्रकार व इससे बचने के उपायों के बारे जानकारियां प्रदान करते हुए पंपलेट का वितरण किया।
थानों ने अपने क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल कालेज, बैंक, एटीएम, प्रमुख बाजार, बस अड्डे, चौराहे, प्रमुख व्यावसायिक दुकानों, गांव-कस्बे व अन्य जगहों पर पुलिस ने जाकर लोगों को समझाया। आमजनमानस में साइबर अपराधों के बारे में सही जानकारी न होने के कारण साइबर अपराधियों द्वारा उन्हें अपने चंगुल में फंसाकर उनकी मेहनत की कमाई को ठग लिया जा रहा है। साइबर अपराधियों द्वारा विभिन्न माध्यमों से पहले लोगों का डाटा एकत्र करने के उपरान्त उन्हे बैंक कर्मी या विभिन्न कम्पनियों का कस्टमर केयर बनकर फोन कर केवाईसी आदि के नाम पर उनके बैंक खाता, एटीएम नं0, सीवीवी नं0, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड आदि गोपनीय जानकारियों प्राप्त कर ली जाती है। किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी, डेबिट कार्ड, केडिट कार्ड डिटेल एवं यूजर आईडी पासवर्ड शेयर न करें, चाहें वह बैंक कर्मी हो या ट्रेजरी आफिसर या अन्य कोई। किसी भी कम्पनी का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर सर्च करके प्रयोग में न लायें। नम्बर प्राप्त करने हेतु उस कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराये गये डाक्यूमेंट को देखें या केवल आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध नम्बर का प्रयोग करें। एटीएम से पैसे निकालते समय ध्यान रखें कि कोई दूसरा व्यक्ति आपका एटीएम कार्ड बदल न पायें एवं पैसा निकालने से पूर्व उस मशीन में स्कीमर एवं कैमरा न लगा हो चेक कर लें। अपने मोबाइल को किसी अनजान व्यक्ति को कदापि न दें। मोबाइल नंबर पर मैसेज या काल आता है कि आपके दोस्त ने रुपये भेजे हैं उसे रिसीव कर लें। उस लिंक को क्लिक करेंगे तो खाते में राशि आ जाएगी तो ध्यान रखें कि यह काल फ्रॉड की भी हो सकती है और इस पर क्लिक करने से आपके खाते से रूपये कट सकते है। क्यूआर कोड को बेहद सावधानी से स्कैन करे व पूर्ण जांच कर लें। किसी भी प्रकार की साइबर क्राइम सम्बन्धी शिकायत को दर्ज करने हेतु नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के टोल फ्री नं0 1930 या 112 डायल करे या अपने बैंक को घटना के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये नजदीकी थाने की साइबर सेल में सम्पर्क करें।

About NW-Editor

Check Also

संदिग्ध अवस्था में महिला की हुयी मौत, मृतिका के पिता ने पति सहित चार पर लगाया हत्या का आरोप

फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के जयराम नगर में बुधवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *