Breaking News

बहुआ ब्लाक के सचिवों ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

 

फतेहपुर। बहुआ ब्लाक के अंतर्गत कार्य करने वाले ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारियों का वेतन महीनों से लंबित है, जिससे उन्हें गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को कार्यालय सभागार में हुई समिति की बैठक में यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि तत्काल वेतन भुगतान किया जाए। बैठक में बताया गया कि विकास खंड कार्यालय में कार्यरत सभी सचिवों को विभिन्न कारणों से वेतन भुगतान नहीं हो सका है। इनमें से कई मामलों में वेतन रोकने के लिए कोई स्पष्ट आदेश नहीं है। फिर भी लंबे समय से वेतन अटका हुआ है, जिससे संबंधित अधिकारी और उनके परिवार मानसिक और आर्थिक पीड़ा झेल रहे हैं। 27 जून 2025 को जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा वेतन भुगतान को लेकर की गई कार्रवाई भी अब तक अधूरी है। वेतन लंबित वाले सचिवों में राजकुमार (7 माह), कुलदीप सिंह राठौर (3 माह), बलराम शर्मा (3 माह), उमेश कुमार (1 माह), नीरज सिंह (6 माह), सत्येन्द्र कुमार (3 माह), राघवेन्द्र प्रसाद (5 माह), अश्वनी मौर्य (1 माह), और हिमांशु कुमार (3 माह) शामिल हैं। बैठक में तय किया गया कि जिन सचिवों का वेतन बिना किसी वैध कारण के रोका गया है, उन्हें शीघ्र भुगतान किया जाए। साथ ही शासन से आग्रह भी किया गया कि फंड की कमी या तकनीकी कारणों से भविष्य में इस प्रकार की समस्या ना हो, इसके लिए स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए। समित के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बीडीओ बहुआ को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की बात कही है।

About NW-Editor

Check Also

आएं कितने भी संकट, उनसे न कभी तुम घबराना

– शैलेन्द्र साहित्य सरोवर की 409 वीं साप्ताहिक रविवासरीय काव्य गोष्ठी आयोजित काव्य गोष्ठी में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *