जयपुर सेशन कोर्ट को आज एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद कोर्ट ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम ने सभी एजेंसियों को कोर्ट परिसर में बम होने की जानकारी देकर तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया।
डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि चौथे माले पर स्थित पोक्सो कोर्ट को एक ईमेल आया। जिसमें लिखा था कि कोर्ट परिसर में बम लगाया हुआ है।
कोर्ट के रीडर ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सभी टीमें मौके पर पहुंचीं और कोर्ट परिसर को खाली कराया गया।
बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर मौजूद हैं और कोर्ट परिसर की कोने-कोने की जांच की जा कर रही है। अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
यह इमारत लगभग सात मंजिल की है, इसलिए पूरे परिसर की तलाशी में समय लगेगा। सुरक्षा के लिहाज से कोर्ट में मौजूद सभी लोगों को बार-बार परिसर से दूर रहने के लिए कहा जा रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच की जा रही है।
साथ ही, कोर्ट को मिले ईमेल की जांच साइबर टीम कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह ईमेल किस आईपी एड्रेस से भेजा गया है।
कोर्ट परिसर में बम की सूचना के बाद अफरा-तफरी मच गई। सभी लोगों को इमारत से बाहर निकलने के लिए कहा गया।
बार-बार इमारत खाली करने की सूचना दी गई। जो लोग लिफ्ट से नहीं जा पाए, उन्होंने सीढ़ियों का उपयोग करके नीचे उतरने की कोशिश की।
हालांकि, इस दौरान किसी को चोट नहीं आई, लेकिन एक समय के लिए सभी लोग घबरा गए।