ट्रक से कुचलकर फैक्ट्री के अन्दर सिक्योरिटी गार्ड की मौत

औंग, फतेहपुर। औंग थाना के औद्योगिक क्षेत्र स्थित गोकुल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड ( बिस्कुट फैक्ट्री ) कम्पनी के अन्दर मैदा उतारने आए ट्रक की चपेट में आकर फैक्ट्री के सिक्योरिटी गार्ड की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई । फैक्ट्री प्रबन्धन द्वारा इस घटना को छिपाने का प्रयास किया गया इसलिए काफी देर बाद परिजनों को मामले की जानकारी मिली । बताया जाता है कि दुर्घटना होने के लगभग एक घण्टे बाद तक फैक्ट्री चालू रही जिसे लेकर परिजनों व ग्रामीणों में उस समय नाराजगी देखने को मिली जब देखते ही देखते फैक्ट्री में जमकर हंगामा होने लगा।इस हंगामे में मौजूद कर्मचारियों की जमकर पिटाई हुई। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस प्रशासन मौके पर दलबल के साथ पहुंचा। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गोधरौली गांव के पास स्थित बिस्कुट फैक्ट्री गोकुल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में शुक्रवार की सुबह एक ट्रक मैदा उतारने आया था तभी ट्रक से कुचल कर फैक्ट्री के सिक्योरिटी गार्ड सत्येंद्र सिंह चैहान पुत्र ज्ञानेंद्र सिंह चैहान ( 55 वर्ष ) निवासी ग्राम कोरसम थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि दुर्घटना हो जाने के बाद भी लगातार फैक्ट्री चलती रही थी जिससे परिजन आक्रोशित हो गए और जमकर तोड़फोड़ करते हुए कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा। घटना के बाद मृतक की पत्नी उर्मिला व बेटियां तथा अन्य परिजन रोते बिलखते रहे।मामले को सुलह समझौते के लिए फैक्ट्री प्रबन्धन की ओर से क्षेत्रीय कथित दलाल को भेजा गया जिसको परिजनों ने भगा दिया। घटना की जानकारी मिलने पर उप जिलाधिकारी बिंदकी अर्चना अग्निहोत्री के अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह व मामले को बढ़ता देख औंग थाने के अलावा बकेवर कल्यानपुर मलवा जहानाबाद का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। परिजनों की जिद थी कि फैक्ट्री मालिक को बुलाया जाय इसलिए करीब 8 घण्टे से अधिक मृतक का शव घटनास्थल पर पड़ा रहा। फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा ट्रक ड्राइवर को भी मौके पर फरार कर दिया गया । उक्त घटना के बाद फैक्ट्री छावनी मे तब्दील रही।

About NW-Editor

Check Also

एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया वृक्षारोपण

फतेहपुर । एनसीसी कैडेट द्वारा किया गया वृक्षारोपण । छात्रों ने पर्यावरण को बचाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *