Breaking News

जायंट्स ग्रुप ऑफ सहेली ने हरियाली तीज का त्योहार बहुत धूम धाम से मनाया

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा पेड़ो पे झूले ,सावन की बहार,आया तीज का त्योहार,हर तरफ उमंग और हरियाली तीज की खुशियां फैली हुई है। इसी अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ इटावा सहेली ने बड़े ही हर्ष के साथ हरियाली तीज का त्योहार बहुत धूम धाम के साथ होटल अरहम ,सिविल लाइंस इटावा, मे मनाया।इस अवसर पर चीफ गेस्ट मैडम स्मिता जी का अध्यक्ष मीनाक्षी सक्सेना ने तिलक वंदन किया और फेडरेशन अधिकारी क्षमा दीक्षित जी ने पटका पहना कर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सर्वप्रथम पनचुअलिटी गिफ्ट दिए गए फिर सभी ने स्टार्टर ओर चाय कोल्डिंक का लुफ्त उठाया ।कई सारे गेम खिलाए गए जिसमें ढेर सारे सरप्राइस question game खिलाए गए।तत्पश्चात उर्वशी जी ने तंबोला गेम खिलाया ।सभी महिलाएं अति प्रसन्न हुई । अंत मे तीज क्वीन चुनी गई और दो runnerup भी चुने गए । तीज क्वीन अनीता गोयल जी को क्राऊन और sash पहनाकर सम्मानित किया गया और दोनों runner-up को gift देकर सम्मानित किया अंत में डिनर कर ओर रिटर्न गिफ्ट देकर कार्यक्रम को संपन्न किया गया।

इस अवसर पर यूनिट डायरेक्टर स्मिता जी ने कार्यक्रम की सराहना की, फेडरेशन अधिकारी क्षमा दीक्षित, अध्यक्ष मीनाक्षी सक्सेना, डी ओ ए प्रतीभा सिंह डी ओ एफ विमल शर्मा, उर्वशी दीक्षित,हेनू वर्मा, रेनू अग्रवाल, संध्या गुप्ता,अलका अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, कल्पना वशिष्ठ, पूनम तिवारी, रीना राठौर, बीना चौहान, रमा गुप्ता,रीना वर्मा, नीलिमा श्रीवास्तव, अंशू बाचपेई, रजनी अग्रवाल,आदि सदस्य उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

25,000/- रुपये के इनामिया व गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार।

  -ब्यूरो संजीव शर्मा इटावा। जसवंतनगर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई 25,000/- रुपये के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *