नगर निगम में सफाईकर्मी की नौकरी करने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी की अवैध संबंधों के चलते बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने इस हत्या को फूलप्रूफ प्लान के तहत अंजाम दिया था. हत्या करने के लिए आरोपी अपनी पत्नी को प्रयागराज के महाकुंभ मेले में ले गया था, जहां पहले उन्होंने गंगा स्नान किया बाद में एक लॉज में ले जाकर पति ने पत्नी को मौत के घात उतार दिया. हत्या करने के बाद आरोपी लौटकर दिल्ली आ गया था. उसने बेटे को बताया कि तुम्हारी मां मेले में कहीं गुम हो गई है. इसके बाद बेटे के प्रयागराज पहुंचने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ.
दिल्ली नगर निगम में बतौर सफाईकर्मी काम करने वाले अशोक वाल्मीकि ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. अशोक का एक महिला से अफेयर था. जिसके तीन बच्चे थे. पत्नी को इस बात का पता चला गया गया था. इस वजह से अशोक और उसकी पत्नी मीनाक्षी का आए दिन झगड़ा होता था. मीनाक्षी ने पति को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. इस सब विवाद को देखते हुए पति ने पत्नी की हत्या करने की योजना बनाई.
अशोक अपनी पत्नी के साथ दिल्ली से हंसी-खुशी प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने के लिए 17 फरवरी को निकल गया. पत्नी बहुत खुश थी, लेकिन उसे इस बात बिल्कुल अंदेशा नहीं था कि यह सफर उस का आखिरी सफर होगा.मर्डर की प्लानिंग के तहत, महाकुंभ मेले में पहुंचकर दोनों ने 18 फरवरी को संगम में आस्था की डूबकी लगाई. साथ ही उसने पत्नी के साथ एक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया था. देर रात होता देख उन्होंने रुकने के लिए एक लॉज में रुम लिया.
अशोक की प्लानिंग की हिस्सा था कि वह बिना आईडी कार्ड जमा किए रुम लेगा, जहां वहां पर किसी प्रकार का कोई कैमरा भी ना हो. हुआ भी कुछ ऐसा ही झूंसी इलाके में अशोक को एक लॉज मिल गया, जहां ना तो सीसीटीवी कैमरे लगे थे और ना ही आईडी कार्ड की कोई खास जरूरत थी. लॉज में देर रात अशोक ने पत्नी मीनाक्षी के गले पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
इसके बाद वह दिल्ली लौट आए आया. घर आकर बेटे ने पिता के साथ मां नहीं दिखी तो उसने पूछा कि मां कहा है. आरोपी ने जवाब दिया कि तुम्हारी मां मेले में गुम हो गई है. मैंने उन्हें बहुत खोजने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिली. यह बात सुनते ही बेटे को पैरों तले जमीन खिसक गई. वह तुरंत मां की तलाश के लिए प्रयागराज रवाना हो गया. यहां उसने मां की फोटो दिखाकर उन्हें तलाशने की बहुत कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद बेटा मां की फोटो लेकर नजदीकी थाने में गुमशुगमी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंच गया.
महिला की फोटो देखते ही पुलिस ने बेटे को बताया कि इस तरह की महिला का शव एक लॉज से मिला है, जिसकी हत्या कर उसका पति फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने शव की फोटो बेटे को दिखाई. फोटो देखते ही बेटे फफक-फफक कर रोने लगा. उसने अपनी मां की पहचान कर ली. बेटे ने पुलिस को बताया कि पापा हमें गुमराह कर रहे थे. पापा कह रहे थे कि मां गुम हो गई है, लेकिन यहां तो उनकी हत्या हुई है. पुलिस ने पूछा कि तुम्हारे पिता कहा है. बेटे ने जवाब दिया कि वह दिल्ली में है.
इसके बाद पुलिस ने कहा कि अपने पिता को यहां बुलाओ, लेकिन उन्हें यह मत बताना कि मां का शव मिला है. बेटे के बुलाते ही पिता प्रयागराज पहुंच गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जब अशोक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पत्नी के हत्या की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि मेरा एक महिला से अफेयर चल रहा है. इसी वजह से मेरी पत्नी से रोज लड़ाई होती थी. जिस कारण मैंने उसकी हत्या कर दी.