शाहजहांपुर में एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जो एक सूटकेस में अपनी पत्नी की लाश बंद करके उसे ठिकाने लगाने के लिए जाने वाला था. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. शख्स ने लाल कलर के सूटकेस में अपनी पत्नी की लाश पैक की हुई थी. शख्स ने महिला के शव को अपने घर में छुपाया हुआ था. फिर उसे ठिकाने लगाने जाने वाला था. लेकिन पुलिस उसके घर पहुंच गई.
ये मामला शाहजहांपुर के मोहल्ला पक्का कटरा से सामने आया है, जहां अशोक कुमार नाम का शख्स ही अपनी पत्नी की लाश लाल सूटकेस में ले जाने वाला था. अशोक की पत्नी लोगों के घरों में काम करती थी. शनिवार रात को सविता ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उसने दरवाजे की चौखट पर अपने दुपट्टे से फंदा बनाया और अपनी जान दे दी. जिस वक्त महिला ने आत्महत्या की. उस वक्त अशोक घर पर मौजूद नहीं था.