फतेहपुर। मलवां विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर द्वितीय में कक्षा पांच की छात्रा एकता पाल निवासी कृष्णापुर द्वारा प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिभाग लिया गया था जहां मंगलवार को जारी परीक्षा फल में अभ्यर्थी के उत्तीर्ण होने पर विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाध्यापिका लीना हर्षाेल्लास के साथ छात्रा का मुंह मीठा करा कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों की मेहनत व छात्रा की लगन को सफलता का श्रेय दिया। अब तक तीन वर्षों में लगातार विद्यालय से तीन छात्र शाक्षी द्विवेदी, अन्शी यादव, एकता पाल के चयन होने से बढी गरिमा। निपुण विद्यालय शिवराजपुर द्वितीय बनने पर राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला द्वारा शासन से निर्गत प्रशस्ति पत्र देकर प्रधानाध्यापिका की मेहनत को सराहा। खण्ड शिक्षाधिकारी मलवां विनोद कुमार ने चयनित विद्यालयों के निपुण शिक्षा के क्षेत्र में उत्तम होने पर संतोष व्यक्त करते हुए। अच्छा कार्य कर प्रदेश में नाम जिले का रोशन करने की इच्छा जताई की।
