Breaking News

डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कलेक्ट्रेट सभागार में संविधान विषय पर आयोजित संगोष्ठी

 

फिरोजाबाद:- जिला प्रशासन फिरोजाबाद के तत्वाधान में डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर 14 अप्रैल 15 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर नोडल अधिकारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मणीन्द्र सिंह के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन प्रातः 11 बजे से किया । जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद धीरेन्द्र कुमार ने जनपद के माध्यिमक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को संगोष्ठी में प्रतिभाग करने के निर्देश एवं राजकीय बालिका महाविद्यालय, सिरसागंज की प्राचार्या डॉ कान्ति शर्मा ने जनपद के महाविद्यालय के प्राचार्यो को विद्यार्थियों को संगोष्ठी में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।
जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने जनपद के सभी महाविद्यालयों और माध्यिमक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अपील की है कि इस संगोष्ठी में अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को अपने शिक्षक के साथ प्रतिभाग करके कार्यक्रम को सफल आयाम प्रदान करें।

About NW-Editor

Check Also

अवागढ़ में धूमधाम से मनाया गया मुनिसुव्रतनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव

  अवागढ़:- श्री दिगम्बर जैन कोठी नसिया जी मंदिर में अतिशयकारी श्री मुनिसुव्रतनाथ भगवान का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *