– राखी पत्र भेज मांगा बुंदेलखंड राज्य, भेजे जा रहे एक लाख राखी पत्र
– पीएम को भेजे जाने वाले राखी पत्र दिखाते छात्र।
खागा, फतेहपुर। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत विकास खंड विजयीपुर के ग्राम तक्कीपुर में केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय बुंदेलखंडी पहुँचे। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी-पत्र भेजने की अपील की और अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर जन-जागरूकता फैलाई। समिति द्वारा यह अभियान गुरु पूर्णिमा से रक्षाबंधन पर्व पर नौ अगस्त तक चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री को एक लाख से अधिक राखियां और पत्र भेजकर राज्य बुंदेलखंड की मांग की जा रही है। इस जन अभियान का उद्देश्य क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग को राष्ट्रीय स्तर पर मुखर करना है। प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि बुंदेलखंड की जनता दशकों से दवाई, पढ़ाई और कमाई जैसे बुनियादी अधिकारों से वंचित रही है। यदि हमें अपने क्षेत्र का सुनहरा भविष्य बनाना है तो अलग बुंदेलखंड राज्य का गठन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल राजनीतिक मांग नहीं, बल्कि क्षेत्र की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक आत्मनिर्भरता का प्रश्न है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने परिवारों के नाम से भी प्रधानमंत्री को राखियाँ भेजें और इस शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक अभियान में भाग लें। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों, युवाओं, महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं ने अभियान के प्रति अपनी उत्साहपूर्ण भागीदारी दिखाई। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी घर-घर जाकर लोगों को अभियान के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के संयोजन में समिति के जिला व ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। अभियान के दौरान गांव में उत्साहपूर्ण वातावरण रहा और लोगों ने काम दो, पानी दो-राज्य बुंदेलखंड हमारा हो के नारों के साथ जनभावना को मुखर किया।
