Breaking News

पटना एयरपोर्ट के पास पाइप में मिली महिला की लाश से फैली सनसनी

 

बिहार के पटना में एयरपोर्ट से एक महिला का शव मिला है. महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. महिला का शव शनिवार को एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग में रखी (बारिश का पानी जाने वाली) पाइप में मिला. महिला की उम्र 32 साल बताई जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को मोर्चरी में भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. अभी महिला की पहचान नहीं हो पाई है.

दरअसल, निर्माणाधीन पटना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग में पाइप बिछाए गए हैं. ये पाइप छत से बारिश के पानी को जमीन में ले जाने के लिए बिछाए गए हैं. पाइपों को फिट करने के बाद शनिवार शाम उनकी जांच की जा रही थी. तीन पाइपों से पानी निकल रहा था, जबकि एर पाइप से पानी रिस रहा था. इंजीनियर ने इसका पता लगाने के लिए पाइप को कटर से काटा तो उसमें एक महिला का शव मिला. शव अर्धनग्न अवस्था में पाइप में था. महिला का शव मिलने के बाद एयरपोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. महिला का शव मिलने की सूचना एयरपोर्ट थाने को दी गई.

एयरपोर्ट के थानेदार ने बताया कि महिला का शव दो दिन पुराना लग रहा है. वहीं इस मामले में पटना सचिवालय की एएसपी अनु कुमारी ने बताया कि महिला की पहचान करने लिए पुलिस टर्मिनल बिल्डिंग में काम करने वालों से पूछताछ कर रही है. शुरुआती जांच में पुलिस को लग रहा है कि पाइप लाइन बिछाने वाले कर्मी महिला की हत्या में शामिल हो सकते हैं. क्योंकि हत्या के बाद महिला के शव को पाइप में ठूस दिया गया था. पुलिस पाइप लाइन बिछाने वाले कर्मचारियों से जानकारी ले रही है. उनसे पूछताछ होगी.

घटना को लेकर पुलिस ने उन एजेंसियों से भी संपर्क किया जो इस एयरपोर्ट का काम करवा रही हैं. पुलिस को पता चला है कि तीन एजेंसियों में महिला कर्मचारी काम करती हैं. एजेंसियों ने पुलिस को बताया है कि एक छोड़ कोई भी महिला कर्मचारी गुमशुदा या संदिग्ध हालातों में लापता नहीं है. हालांकि एक महिलाकर्मी का फोन नहीं लग रहा है. वो रविवार को ड्यूटी पर भी नहीं आई. पुलिस उसके बारे जानकारी जुटा रही है. पुलिस अंदेशा जता रही है कि महिला बाहर से यहां आई मजदूर या यात्री हो सकती है. मामले की जांच चल रही है. महिला की पहचान के बाद ही कुछ साफ होगा.

About NW-Editor

Check Also

“पटना में खड़ी कार से उठी बदबू, अंदर मिले मासूम भाई-बहन के शव, इलाके में दहशत”

 पटना: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आयी है जहां शहर के घनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *