बांदा। राष्ट्रीय वितरक महामंच के द्वारा धनबाद में वितरक महासम्मेलन का आयोजन हुआ जिस पर 18 राज्यों से वितरक शामिल हुए और जिसमें गंभीर मुद्दे वितरक भाइयों के उठाए गए बांदा से महेश कुमार प्रजापति अपनी वितरक भाइयों के साथ महासम्मेलन में शामिल हुए और उन्होंने भी वितरक भाइयों के विभिन्न समस्याओं को लेकर अवगत कराया वितरक महासम्मेलन के आयोजन राम रक्षा सिंह जी पंकज भट्ट जी यदुनाथ मंडल जी विशेष रूप से इस महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए विशेष योगदान रहा और पूरे भारत से जैसे कि केरल तेलंगाना महाराष्ट्र गुजरात झारखंड बिहार उत्तर प्रदेश पंजाब हरियाणा दिल्ली राजस्थान आदि विभिन्न राज्यों से वितरक भाई पहुंचे थे जैसे कि बांदा समाचार पत्र विक्रेता संघ बांदा के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति कार्यक्रम पर विशेष मुद्दा उठाया की वितरक भाइयों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा एक वितरक आयोग का गठन करना चाहिए जिस पर वितरक के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके
संघ जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने आयोजक मंडल के सभी पदाधिकारी को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया