Breaking News

यूपी में कड़ाके की ठंड का कहर: 12वीं तक स्कूल 1 जनवरी तक बंद, 45 शहरों में नहीं निकली धूप

यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रविवार को आगरा, गोरखपुर, कानपुर समेत 45 जिले घने कोहरे की चपेट रहे। 18 जिलों में कोहरा इस कदर था कि कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। विजिबिलिटी शून्य पहुंच गई हैं।

लखनऊ में धूप नहीं निकली। भयंकर ठंड के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। ओस की बूंदें बारिश जैसी पड़ रही थीं। गोरखपुर-बलिया में सुबह सड़क और फर्श भीगी नजर आई। आगरा में कोहरे में ताजमहल छिप गया।

मेरठ सबसे ठंडा जिला रहा। यहां का पारा 5.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। गोरखपुर, जालौन, वाराणसी रेलवे स्टेशनों पर 50 से ज्यादा ट्रेनें 2 से 10 घंटे की देरी से पहुंचीं। गोरखपुर एयरपोर्ट पर 4 फ्लाइट लेट आईं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में नर्सरी से 12वीं तक सभी स्कूल-कॉलेज एक जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले 13 जिलों के डीएम ने 31 दिसंबर तक स्कूलों की छुट्‌टी बढ़ाई थी।

मौसम विभाग (IMD) ने 2–3 दिनों तक भयंकर ठंड की चेतावनी जारी की है। बताया- सोमवार को लखनऊ-वाराणसी और प्रयागराज समेत 38 जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा। जबकि 37 जिलों में बहुत अधिक घना कोहरा रहेगा। लोगों को बेवजह यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।

बुलंदशहर में कोहरे के चलते ब्रेजा कार सड़क किनारे लगे नल से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। सेना के जवान ने कूदकर अपनी जान बचाई। थोड़ी देर में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।

आज, रविवार को 30 जिलों में कोहरे का ऑरेंज और 24 जिलों में यलो अलर्ट है। शनिवार को कोहरे के चलते 5 सड़क हादसे हुए, जिनमें 30 गाड़ियां टकराईं। करीब 15 लोग घायल हुए। प्रदेश में बीते एक हफ्ते में ठंड की वजह से पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया-

कानपुर के शिवशंकर का कहना है कि ठंड बहुत है। कोहरा ज्यादा है। गाड़ी चलाने में दिक्कत हो रही है। ओस की बूंदें गिर रही हैं, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई है।गोरखपुर में मॉर्निंग वॉक पर निकले फडवींद्र यादव ने कहा- आज पाला पड़ रहा है। इससे गलन बढ़ी है। हम लोग नियमित रूप से पार्क में आते हैं, जिससे थोड़ा आराम मिलता है।

फसलों के बचाव के लिए कृषि वैज्ञानिक डॉ. खलील खान ने बताया-

मौसम पर नजर रखें, बदलते तापमान और कोहरे से फसलों में कीट और रोग बढ़ सकते हैं।गेहूं की बुवाई के 20-30 दिन बाद पहली सिंचाई के बाद जिंक की कमी दिखे तो 5 किलो जिंक सल्फेट +16 किलो यूरिया को 800 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर छिड़काव करें।छोटी और चौड़ी पत्ती के खरपतवार के लिए सल्फोसल्फ्यूरान, मेटासल्फ्यूरॉन का छिड़काव करें या मेट्रीब्यूजिन का उपयोग पहली सिंचाई के बाद करें।सरसों के खेत में नमी कम हो तो हल्की सिंचाई जरूर करें चने के पौधों में कटुआ कीड़े लगें तो क्लोरपाइरीफास का छिड़काव करें। टमाटर-मिर्च के पौधों में रोग ज्यादा हों तो डाईमेथोएट या इमिडाक्लोप्रिड को पानी में घोल कर छिड़काव करें।

आपके शहर में मौसम कैसा है, आने वाले दिनों कैसे हालात रहेंगे, जानने के लिए नीचे पढ़ सकते हैं

09:58 PM28 दिसम्बर 2025

प्रयागराज और गोरखपुर के स्कूलों में छुट्‌टी घोषित

प्रयागराज और गोरखपुर में ठंड के चलते स्कूलों में छुट्‌टी बढ़ा दी गई है। गोरखपुर के डीएम दीपक मीणा ने बताया, 31 दिसंबर तक 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, प्रयागराज में 29 व 30 को छुट्टी रहेगी। टीचर्स स्कूल जाएंगे। इसके साथ अब प्रदेश में अब तक 15 जिलों में छुट्‌टी घोषित हो चुकी है।

07:56 PM28 दिसम्बर 2025

यूपी के 13 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

यूपी में कड़ाके की ठंड और शीतलहरी के चलते 8वीं तक के स्कूल 30 दिसंबर तक बंद कर दिए गए हैं।

बरेली- 29 और 30 को 8वीं तक के सभी स्कूल बंद। वाराणसी- 8वीं तक के सभी स्कूल 29 और 30 दिसंबर को बंद। टीचर स्कूल आएंगे। अयोध्या- 8वीं तक के सभी स्कूल 30 दिसंबर तक बंद। टीचर स्कूल आएंगे। बिजनौर- 29 दिसंबर को नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। मऊ- 8वीं तक के सभी स्कूल 29 और 30 दिसंबर को बंद रहेंगे। कासगंज- 8वीं तक के सभी विद्यालय 29 और 30 दिसंबर को बंद रहेंगे। भदोही- 8वीं तक के स्कूल 30 दिसंबर तक बंद रहेंगे। पीलीभीत- 8वीं तक के स्कूल 29 और 30 दिसंबर को बंद रहेंगे। शाहजहांपुर: 29 और 30 दिसंबर को कक्षा 8 तक के स्कूल बंद। मुरादाबाद- 29 दिसंबर को स्कूलों में अवकाश। बलिया- 8वीं तक के स्कूल 29-30 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे। संभल- नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज 29-30 दिसंबर को बंद रहेंगे। मेरठ- 8वीं तक के स्कूलों में 29 और 30 दिसंबर को छुट्‌टी रहेगी।

07:49 PM28 दिसम्बर 2025

प्रदेश में कल कहां बढ़ेगी ठंड और कहां गिरेगा तापमान, जानिएमौसम विभाग ने 29 दिसंबर के लिए अलर्ट जारी किया है। लखनऊ, वाराणसी समेत 38 जिलों में सोमवार को कोल्ड डे रहेगा। मतलब यहां तापमान 10 डिग्री के नीचे रहेगा। सर्द हवाएं चलेंगी। ठिठुरन बढ़ जाएगी।

About NW-Editor

Check Also

15 रुपये का विवाद बना जानलेवा: कानपुर में दुकानदार पर युवक ने फेंका खौलता तेल, हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश के कानपुर के रावतपुर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां मसवानपुर इलाके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *