Breaking News

सीधी, एमपी में भीषण सड़क हादसा: 8 की मौत, 13 घायल!

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के सिटी कोतवाली इलाके में रविवार देर रात एक ट्रक और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के बीच टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं. इनमें से 9 की हालत गंभीर है. गंभीर रूप से घायलों को सीधी के अस्पताल प्रारंभिक उपचार के बाद हायर ट्रीटमेंट के लिए रीवा रेफर कर दिया गया. अन्य का इलाज सीधी के अस्पताल में जारी है. सीधी में यह हादसा ट्रक और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के बीच टक्कर आमने-सामने आने की वजह से हुई. एसयूवी में कुल 21 लोग सवार थे. इसमें एक बकरा भी सवार था. इस हादसे में हादसे में बकरे की भी मौत हो गई.

सभी मृतक साहू समाज के बहरी थाना क्षेत्र के पड़रिया, मटिहनी और देवरी गांव के रहने वाले हैं. क्लूजर में सवार सभी लोग बच्चों के मुंडन कराने मैहर जा रहे थे. सीधी पुलिस ने सभी मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. डीएसपी गायत्री तिवारी सहित जिले के सभी थानों के पुलिस बल मौके पर मौजूद है. गायत्री तिवारी के मुताबिक यह दुर्घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे ओपनी पेट्रोल पंप के पास देर रात करीब 2.30 बजे हुई. डीएसपी गायत्री तिवारी ने बताया कि सीधी से एक परिवार के लोग मुंडन कराने के लिए मैहर के मंदिर जा रहे थे.

उन्होंने बताया कि एसयूवी मैहर की ओर जा रही थी. जबकि ट्रक सीधी से बहरी की ओर जा रहा था. तभी दोनों वाहनों की आमने सामने की टक्कर हुई. इस दुर्घटना में एसयूवी में सवार 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई. 13 अन्य लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि नौ घायलों को इलाज के लिए रीवा रेफर किया गया है और अन्य का सीधी जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस हादसे की जांच में जुटी है. सीधी के सिटी कोतवाली इलाके में दर्दनाक हादसे के बाद से मातम का माहौल है. जिस परिवार के बच्चे का मुंडन होना था, उनके रिश्तेदारों का तो रो-रोकर बुरा हाल है.

About NW-Editor

Check Also

श्रीनगर एयरपोर्ट पर बवाल: सेना अधिकारी ने स्पाइसजेट कर्मचारी को पीटा, जबड़ा तोड़ा, रीढ़ में चोट – जानें आखिर क्यों भड़का अफसर

  श्रीनगर: 26 जुलाई, 2025 को श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक चौंकाने वाली घटना हुई। सेना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *