एक्शन सीन में घायल हुए शाहरुख खान: ‘किंग’ की शूटिंग रुकी, UK में परिवार संग कर रहे आराम

सुपरस्टार शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘किंग’ के सेट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म के शूटिंग सेट पर घायल हो गए हैं, जिसके कारण मेकर्स को शूट कुछ समय के लिए टालना पड़ा है. उनकी कमर में एक एक्शन सीन करते वक्त चोट आई है. ‘किंग’ फिल्म से जुड़े सूत्रों ने इंडिया टुडे/आजतक को बताया कि शाहरुख, सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही फिल्म के लिए एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे. उसी दौरान उनकी कमर में चोट आई है. हालांकि ये चोट उतनी गंभीर नहीं है और शाहरुख उससे धीरे-धीरे उबर भी रहे हैं. वो इंडिया में शूट के बाद वहां से अमेरिका के लिए निकले थे और अब यूके में वो अपने परिवार के साथ हैं.

शाहरुख ने इस चोट के कारण अपनी श्रीलंका ट्रिप भी पोस्टपोन कर दी है. उनकी फिल्म ‘किंग’ का अगला शेड्यूल भी अब इसी वजह से आगे के लिए टाल दिया गया है. ताकि एक्टर को अपनी चोट से उबरने के लिए थोड़ा वक्त मिल पाए. अभी तक ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म का अगला शूट सितंबर के महीने में शुरू होगा.

शाहरुख ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ को हर मायने में बड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने इसकी कास्टिंग को तगड़ा बनाने के लिए बॉलीवुड के कई कई धुरंधरों को कास्ट किया है. उनकी फिल्म में दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत, अनिल कपूर, सौरभ शुक्ला और अभय वर्मा जैसे एक्टर्. शामिल हैं. वहीं शाहरुख की बेटी सुहाना भी इस फिल्म से अपना थिएटर डेब्यू करने वाली हैं. वो नेटफ्लिक्स फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपना एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं. माना जा रहा है कि शाहरुख अपनी फिल्म में एक हथियारे बनेंगे जिसका मकसद अपने दुश्मनों को खत्म करना होगा. जिसमें काफी सारा एक्शन, थ्रिल और सस्पेंस भरा होगा.

About NW-Editor

Check Also

राजकुमार राव की ‘मालिक’ ने मचाया तहलका, हर सीन में छाया खौफ और जुनून

राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ सिनेमाघरों में आज रिलीज हो चुकी है। पुलकित के डायरेक्शन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *