Breaking News

भोजपुर में शादी समारोह बना शूटआउट सीन, 2 की मौत, 5 घायल

 

आरा- भोजपुर जिले के गढ़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव में देर रात एक शादी समारोह में हुए विवाद में हिंसक रूप ले लिया और इस घटना में जमकर हुई गोलीबारी में दो लोगों की गोली लगने से मौत हो गई.इस गोलीबारी में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिनका इलाज आरा के निजी अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा कि इनकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है औ ये जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहे हैं. अब इस घटना को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. वहीं, घटना से गुस्साए लोगों ने आरा-सहार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है.

घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि लहराता गांव के रहने वाले किसान सलाहकार कमलेश सिंह की बेटी की शादी की बारात चरपोखरी थाना क्षेत्र के काउपगांव से आई हुई थी. शादी समारोह में दरवाजा लगाने की रस्म अदायगी हो रही थी. तभी वाहन को साइड लेने को लेकर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया और अंधाधुंध फायरिंग होने लगी जिसमें कुल सात लोगों को गोली लग गई. इनको स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए आर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बता दें कि घटना से नाराज लोगों ने घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आरा-सहार मुख्य मार्ग को अगिआंव दुर्गा मंदिर के पास जाम कर दिया. आक्रोशित लोग घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और बीच सड़क पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया है और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा की मांग कर रहे हैं. वहीं, आक्रोशित लोग सड़क पर आगजनी करके नारेबाजी कर रहे हैं जिसके कारण गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है और आवागमन पूरी तरह से ठप है.

About NW-Editor

Check Also

24 केस, HAM नेता का मर्डर… बिहार का कुख्यात डबलू यादव हापुड़ एनकाउंटर में ढेर

  बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में एनकाउंटर हो गया. बिहार पुलिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *