– डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
-कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते एसकेएम के पदाधिकारी।
फतेहपुर। किसानों की बदहाली व बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा/खेत मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण किए जाने की मांग की। संयुक्त किसान मोर्चा, खेत मजदूर यूनियन के मंत्री जगरूप भार्गव के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि किसान तमाम समस्याओं से जूझ रहा है। बेरोजगारी बढ़ रही है। मांग किया कि चार श्रम कोड वापस लिए जाएं, पुराने श्रम कानूनों को सख्ती से अमल करें, प्रदेश सरकार के विद्युत निजीकरण के फैसले पर रोक लगाई जाए, स्मार्ट मीटर योजना को तत्काल बंद किया जाए, निजी कंपनियों से महंगी बिजली खरीदना बंद किया जाए, प्राथमिक विद्यालयों को मर्जर किए जाने की योजना पर तत्काल रोक लगाई जाए, किसानों के बकाया कर्ज, मजदूरों के निजी कर्ज, गरीबों के समूह के बकाया कर्ज माफ किए जाएं, सरकारी मंडियों की पीपीपी मोड में कारपोरेट घरानों को सौंपने की केन्द्र सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार किया जाए, पर्यावरण मंत्रालय द्वारा कंपनियों को अनुमति देकर जंगलों की कटाई पर रोक लगाई जाए, अविलंब नहरों में टेल तक पानी पहुंचा जाए साथ ही बिजली की अंधाधुंध कटौती पर रोक लगाई जाए। इस मौके पर नरोत्तम सिंह, वीरेन्द्र सिंह, नन्द किशोर पाल, रामसुमेर, अश्वनी कुमार यादव, मो0 अमीन, दिनेश कुमार, राम सिंह सीटू, मायाराम गोवर्धन सिंह, विकास सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
