कायमगंज: ग्राम सोतेपुर हाजियापुर, तहसील कायमगंज में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की। खनन अधिकारी के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में एक जेसीबी मशीन और मिट्टी से लदे दो डंपरों को पकड़ा गया। सभी वाहनों को मिट्टी समेत थाना कायमगंज की अभिरक्षा में सौंप दिया गया है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई से शासन को लगभग 2,50,000 रूपये का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है। अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए जिले में लगातार निगरानी बढ़ाई जा रही है। खनन अधिकारी ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।यह कार्रवाई स्थानीय प्रशासन की सजगता और त्वरित कार्रवाई का प्रमाण है, जिससे भविष्य में अवैध खनन माफियाओं को हतोत्साहित किया जा सकेगा।