Breaking News

“नीले ड्रम वाली मुस्कान: 6 महीने की प्रेग्नेंसी में नवरात्रा का व्रत, साहिल का हैरान कर देने वाला कदम”

‘नीले ड्रम वाली मुस्कान’ के नाम से पहचानी जाने वाली मुस्कान रस्तोगी इस समय मेरठ के चौधरी चरण सिंह कारागार में बंद है। मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति और मर्चेंट नेवी में ऑफिसर सौरभ कुमार राजपूत की हत्या की थी। इतना ही नहीं, इसके बाद उसने अपने पति की लाश को टुकड़ों में काटा और नीले रंग के ड्रम में सीमेंट के घोल के साथ दबा दिया। किसी तरह राज खुला तो मुस्कान की ये खौफनाक सच्चाई सामने आई। अब मेरठ जेल से मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल से जुड़ी एक और खबर बाहर आई है।

दरअसल, मुस्कान और साहिल ने जेल के भीतर नवरात्रि का व्रत रखा है। मुस्कान गर्भवती है और ऐसे में होने वाले बच्चे को लेकर जेल प्रशासन विशेष तौर पर उसकी सेहत पर नजर बनाए हुए है। दूसरी तरफ साहिल ने भी व्रत रख रहा है। इन दोनों के अलावा मेरठ जेल में बंद करीब 850 कैदी ऐसे हैं, जिन्होंने नवरात्रि का व्रत रख अपनी आस्था दिखाई है।

About SaniyaFTP

Check Also

“मेरठ जेल में बंद मुस्कान की इच्छा- श्रीकृष्ण जैसा बेटा, प्रेग्नेंसी पर उठे सवाल- पिता सौरभ या साहिल?”

श्रीकृष्ण का जन्म जेल में हुआ था। मैं भी सजा काट रही हूं। एक बच्चा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *