Breaking News

जयपुरिया स्कूल में लगी सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी

– बच्चों को सीखने की प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है प्रदर्शनी: जीपी
– सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते अतिथि।
फतेहपुर। मलवां कस्बा स्थित जयपुरिया स्कूल में मंगलवार को सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में एडीओ मलवां पंकज बाजपेई एवं विशिष्ट अतिथि श्रेया सिंह रही। प्रदर्शनी में कक्षा 6-9 के छात्रों ने विभिन्न सामाजिक विज्ञान विषयों पर आधारित मॉडल, चार्ट और पोस्टर प्रदर्शित किए। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सामाजिक विज्ञान के प्रति जागरूक करना और उन्हें व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था। छात्रों ने पर्यावरण, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने मॉडल और चार्ट तैयार किए। छात्रों ने कहा कि यह प्रदर्शनी हमारे लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक रही। हमने न केवल सामाजिक विज्ञान के बारे में सीखा, बल्कि हमने टीम वर्क और रचनात्मकता का भी अभ्यास किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों की भूरि भूरि प्रशंसा की। प्रधानाचार्य जीपी मिश्रा ने कहा कि हम छात्रों की प्रतिभा और कड़ी मेहनत को देखकर बहुत खुश हैं। यह प्रदर्शनी उनके सीखने की प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल में पर्यावरण प्रदूषण, स्थापत्य कला के नमूने भारत का नक्शा, अर्थव्यवस्था के प्रकार आदि शामिल रहे। प्रदर्शनी में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्रधानाचार्य उमेश त्रिपाठी और सामाजिक विज्ञान अध्यापक एसबी सिंह आदि रहे।

About NW-Editor

Check Also

आल्हा सम्राट जय शंकर त्रिवेदी को सांसद ने किया सम्मानित

– प्रधान के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत, आल्हा सुन रोमांचित हुए श्रोता – आल्हा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *