Breaking News

“मूक-बधिर युवती की चीखें नहीं सुन पाया समाज, दरिंदगी के बाद मौत को चुना”

गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र में 23 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर, बोलने और सुनने में अक्षम युवती के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। गैंग रेप पीड़ित युवती ने आत्महत्या कर ली। उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। युवती के पिता ने पुलिस और अन्य लोगों को यह जानकारी दी कि बेटी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस इस पूरे मामले में साक्ष्य के आधार पर कई बिंदुओं पर मौत के कारणों की जांच कर रही है।  23 साल की लड़की गाजियाबाद के लोनी की रहने वाली है। पीड़िता अपने घर से बाहर निकली थी और रास्ता भटक गई। घर का रास्ता न मिलने पर उसने राहगीरों से मदद मांगी। इस दौरान उसने बाइक सवार से लोनी जाने का रास्ता पूछा। लेकिन मदद के बहाने आरोपी उसे अपनी बाइक पर बैठाकर निठौरा गांव के जंगल की ओर ले गया। जहां तीन युवकों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया।पीड़िता के पिता ने पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उसकी बेटी को जंगल में ले जाकर तीन लोगों ने बारी-बारी से रेप किया।

घटना के बाद युवती किसी तरह घर पहुंची और आपबीती बताई। इसके बाद परिवार तुरंत थाना लोनी पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। अगले दिन सुबह गैंगरेप पीड़िता का शव घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला। युवती के सुसाइड करने की सूचना पर लोनी पुलिस और उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।लड़की के पिता ने कहा कि पहले भी बेटी कई बार घर से चली गई थी और वह शाम तक या दो-तीन घंटे बाद घर वापस आ जाती थी। कई बार घर आने में देरी हो जाने पर उसकी तलाश भी की गई। वह बोलने और सुनने में अक्षम थी और इशारों में ही अपनी बात बताती थी। मंदबुद्धि लड़की का शव फंदे पर लटका मिला। उसके दोनों पैर बेड पर टिके हुए थे। पिता और परिवार के अन्य लोगों ने बताया कि हम दूसरे कमरे में थे। बेटी रात में इसी कमरे में सोई थी। ऐसे में पुलिस और आसपास के लोग पूरी घटना पर संदेह जता रहे हैं। पुलिस किसी नजदीकी या परिवार पर ही हत्या की तरफ इशारा मानते हुए जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार पूरे मामले में गहनता से जांच की जा रही है। रेप की घटना के जो आरोप लगाए थे, उससे जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। किन परिस्थितियों में पीड़िता ने आत्महत्या की, इसे फॉरेंसिक टीम द्वारा भी देखा जा रहा है। लड़की का शव फंदे पर लटका मिला है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।

 

About NW-Editor

Check Also

6 मिनट में 35 लाख की लूट! डिलीवरी बॉय बनकर गाजियाबाद में ज्वैलरी शॉप को बनाया निशाना

  गाजियाबाद में स्विगी और ब्लिंकिट की ड्रेस पहने दो लोगों ने लूट की एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *