असोथर, फतेहपुर। असोथर में किसान के निजी नलकूप से करीब पांच लाख रुपए कीमत के तेरह पैनल चोरी कृषक के सामने फसल सिंचाई का बड़ा संकट खड़ा हो गया है डामर रोड किनारे थाने से दो किलोमीटर दूरी पर चोर रात भर खोलते रहे सौर्य पैनल और सोती रही गस्ती पुलिस। असोथर नगर पंचायत के वार्ड बौंडर में थरियांव रोड किनारे जितेंद्र उर्फ रिंकू तिवारी का निजी नलकूप है जो सोलर पैनल से चलता है वीती रात सभी पैनल चोरी हो गए हैं अज्ञात चोरों ने करीब पांच लाख रुपए कीमत के सौर्य पैनल खोलकर लोडर में लाद कर ले गए हैं भुक्क्त भोगी जितेंद्र कुमार तिवारी उर्फ रिंकू ने थाने में तहरीर दिया है और बताया कि टांपसन कंपनी के 13 पैनल प्रधानमंत्री कुशुम योजना के तहत अनुदान में पौने दो लाख रुपए से लगवाए थे पैनल सेट चोरी होने से सैकड़ों वीघे में खडी गेहूं की फसल सिंचाई पर संकट पैदा हो गया है। थरियांव रोड किनारे रामकिशोर सिंह इंटर कॉलेज के सामने चोरी की वारदात हुई है कृषक रिंकू तिवारी ने बताया कि रात में करीब एक,दो बजे के वीच घटना को अंजाम दिया गया है बौडर पेट्रोल पंप सहित अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये तो तेज़ रफ़्तार से एक लोडर दौडता दिखाई पडा है नलकूप बंद हो गया गेहूं की खडी फसल पानी के आभाव में प्रभावित होगी थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली पुलिस कुछ नहीं कर सकती।
