जिले के सभी थानों पर हुआ समाधान दिवस

– 72 शिकायतों में 17 का हुआ त्वरित निस्तारण
– थाने में पीड़ितों की शिकायत सुनते प्रभारी।
फतेहपुर। जनमानस की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में द्वितीय शनिवार को जिले के सभी थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में फरियादियों ने अपनी-अपनी शिकायतें पुलिस व राजस्व टीम के समक्ष रखीं। जिनका निस्तारण कराने का प्रयास किया। जिले के सभी थानों पर आयोजित संबंधित समाधान दिवस में संबंधित थाना प्रभारियों के साथ-साथ राजस्व टीम के सदस्यों ने पीड़ितों की समस्याएं सुनीं। थाना समाधान दिवस में कुल 72 शिकायतें पंजीकृत हुई। जिसमें राजस्व की 45 व पुलिस की 27 शिकायतें शामिल रहीं। जिसमें राजस्व की 10 व पुलिस से संबंधित 07 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया जा रहा है। एसपी अनूप कुमार सिंह का कहना रहा कि थाने पर आने वाले पीड़ितों के साथ मित्रवत व्यवहार किया जाए। उनकी शिकायतों के निस्तारण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

About NW-Editor

Check Also

रेडक्रास चेयरमैन ने 311 बच्चों को दी होम्योपैथिक दवा

–  बच्चों को होम्योपैथिक दवा देते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *