फतेहपुर। समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर एक संगठन द्वारा राज्यसभा सांसद लाल जी सुमन के आगरा स्थित आवास पर हुए हमले की निंदा की है। वाहिनी ने मांग की है कि ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और सांसद सहित उनके परिवार को उचित पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए। वाहिनी के जिलाध्यक्ष डॉ अमित पाल ने बताया कि सांसद ने ऐतिहासिक तथ्यों के आधार पर सदन पर सत्ता दल की क्रिया के विरोध में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इतिहास को झूठलाया नहीं जा सकता और समाजवादी पार्टी ऐसे अराजक तत्वों का मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य करेगी। इस मौके पर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव फूल सिंह मौर्य, जिला महासचिव राजेंद्र पासवान, एड चंद्रमणि भास्कर, जिला सचिव बीरेंद्र कुमार शाहू, इंद्रराज पाल, एड योगेश पासवान, एड अश्वनी यादव, एड चंद्रभूषण पाल, हिमांशु पटेल, नगर अध्यक्ष नीरज पाल, पार्टी उपाध्यक्ष सूरजपाल रावत, अधिवक्ता सभा के एड सुनील उमराव, जगनायक सचान, युवजन सभा के महेंद्र पाल, आशीष नामदेव, सोनू शुक्ला, सौरभ यादव, संजीव, अनुसूचित जाति के एड हेमंत तिलक, डॉ रोहित पाल, रामचंद्र पाल, अरुण यादव, एड इंद्रजीत यादव, एड जगदीश मौर्य, एड फूलचंद्र पाल, पवन कुमार, अनुरुद्ध कुमार, वीर सिंह यादव, सोहनलाल, दिनेश पाल बौरा, गजेंद्र सिंह, प्रेम कुमार पाल, रामदास पासवान, एड शिवशंकर यादव, एड मौजूद रहे।
