– उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डाला प्रकाश
– कांशीराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते सपाई।
फतेहपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय में कांशीराम जी की पुण्यतिथि मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात एक गोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें कांशीराम जी के समाज को संगठित करने उनका उत्थान करने और मुख्यधारा में लाने के बामसेफ और डीएस-4 जैसे संगठन को बना कर दिन रात समाज के बीच रह कर समाज को जगाया और उसके पश्चात बसपा का गठन किया और चार बार प्रदेश में सरकार बनाने का काम किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह व संचालन जिला महासचिव चौधरी मंज़र यार ने किया। इस मौके पर पूर्व सांसद डॉ अशोक पटेल, विधायक सदर चंद्र प्रकाश लोधी, वली उल्ला, वीरेंद्र यादव, विपिन यादव, राम कृपाल सोनकर, शमीम अहमद, अरुणेश पांडेय, रत्नेश रत्ना, हीरालाल साहू, इसरार अहमद, नंद किशोर पाल, वीरेंद्र साहू, अकील अहमद, सुहैल खान हेमू, हाजी सिराज, सुमित साहू, नागेंद्र यादव, गिरजाशंकर विक्रम, आसिफ नियाज़, अंकित वर्मा, जय चौधरी, अश्विनी यादव, राजेश पाल, रामराज मालिक आदि मौजूद रहे।
