Breaking News

सपा मुखिया अखिलेश यादव का मनाया जन्मदिन

फतेहपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया और एक दूसरे को केक खिलाकर यह संकल्प दिलाया गया की 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनाने के लिए अभी से पूरी शिद्दत के साथ जुट जाए। इस अवसर पर मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, जिला महासचिव चौधरी मंज़र यार, रीता प्रजापति, राम कृपाल सोनकर, राजू कुर्मी, दलजीत निषाद, दयालु गुप्ता, वली उल्लाह, विपिन यादव, विधायक ऊषा मौर्या, चेयरमैन राजकुमार मौर्या, संतोष द्विवेदी, गणेश वर्मा, रामतीरथ परमहंस, डा0 रामनरेश पटेल,आजम खान, सुहैल खान, अमितपाल, राजेंद्र पटेल, मनोज यादव, एड सुघर सिंह, जगनायक सचान, संगीता प्रजापति, रत्नेश रत्ना, नफीसा बानो, डीजी कुशवाहा, केपी यादव, हसीब अहमद, शकील गोल्डी, नफीस उद्दीन, संदीप माली, फरमानुल हक, अखिलेश सविता, शनि लोधी, नागेंद्र यादव, अय्यूब खान, इमरान, नंदकिशोर पाल, अकील अहमद, राजकरण विष्वकर्मा, सोनू वर्मा, सुरेंद्र मौर्या, धीरेन्द्र निषाद, अजय दिवाकर, बबलू पाल, हीरा लाल साहू, वीरेंद तिवारी, अभिषेक सिंघम, सलमान जिला पंचायत, अंकित सोनकर, रौनकराज, धीरेन्द्र मौर्या, बबलू मौर्या, आशीष नामदेव, प्रमोद यादव, इजहार उद्दीन, नरेंद्र लोधी, गजेंद्र सिंह, मुन्ना बाजपेई, प्रेम कुमार, विजय सिंह यादव, अरुण यादव, मनोज यादव, उज्मान, साहिल मंसूरी, सुरेंद्र मौर्या, मो तालिब, विमल यादव आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

पुलिस मुठभेड़ में एक गोकश घायल, दूसरा फरार

  फतेहपुर। एसओजी और खागा पुलिस की कुम्भीपुर में चेकिंग के दौरान गोकश से मुठभेड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *