– फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के दिए निर्देश
– खखरेरू थाने का निरीक्षण करते एसपी।
विजयीपुर, फतेहपुर। पुलिस कप्तान अनूप कुमार सिंह ने खखरेरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत बढ़ते क्राइम कंट्रोल एवं सुरक्षा व्यवस्था के तहत थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होने थाना प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया कि फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए। क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए।
एसपी ने सर्वप्रथम थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्ट्रर, जनसुनवाई महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीवी कैमरों आदि का निरीक्षण किया। साथ ही थाना परिसर का भ्रमण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देशन देते हुए प्रभारी निरीक्षक विद्या प्रकाश को जनमानस की सुरक्षा व्यवस्था एवं फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण न्याय दिलाते हुए निस्तारण के दिशा निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि क्राइम कन्ट्रोल के लिए रात्रि गश्त बढ़ाई जाए। क्षेत्र के वांछित व गैंगेस्टर अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए। उन्होने कहा कि थाने पर आने वाले पीड़ितों की छोटी-बड़ी शिकायतों का निस्तारण त्वरित किया जाए। इस मौके पर थाने का स्टाफ भी मौजूद रहा।
