Breaking News

सपा सांसद इकरा हसन का दर्दनाक खुलासा: भरी सभा में कहा गया ‘मुल्ली’ और ‘आतंकवादी’, सांसद ने जताई असहायता

 

मुजफ्फरनगर के कैराना से सपा सांसद इकरा हसन के साथ अभद्र भाषा और अमर्यादित टिप्पणी करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद सहारनपुर के एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान सांसद इकरा हसन उस समय भावुक हो गईं, जब उन्होंने मंच से अपने ऊपर और अपने परिवार पर की गई गालियों और आपत्तिजनक टिप्पणियों का जिक्र किया. उन्होंने अपने संबोधन में बिना नाम लिए पूर्व सांसद प्रदीप कुमार और उनके समर्थकों पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया.

 

                     सांसद इकरा हसन ने मंच से खुलकर कहा कि

उन्हें सार्वजनिक रूप से “मुल्ली”, “आतंकवादी” जैसे अपशब्द कहे गए. इतना ही नहीं, उनके विधायक भाई नाहिद हसन को भी गालियां दी गईं और उनके मरहूम पिता मन्नव्वर हसन के खिलाफ भी अभद्र बातें की गईं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनके परिवार या राजनीति की बात नहीं है, बल्कि एक महिला के सम्मान की बात है, जिसे सरेआम ठेस पहुंचाई गई. उन्होंने बीजेपी पर हिंदू-मुस्लिम की सियासत का भी आरोप लगाया.

महिला होने के नाते, अभद्रता को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी 

इकरा हसन ने यह भी कहा कि महिला होने के नाते वह इस तरह की अभद्रता को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी और न ही किसी और महिला को सहने देंगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह इस मामले को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं और इस तरह की राजनीति को समाज और लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक बताया. सभा में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम जनता ने भी इकरा हसन के बयान पर सहानुभूति व्यक्त की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
                                  पुलिस से लिखित शिकायत भी की
इस पूरे मामले को लेकर इकरा हसन ने पुलिस से लिखित शिकायत भी की है और आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि शिकायत कर्ता की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस मुद्दे ने क्षेत्रीय राजनीति में गर्माहट ला दी है और आने वाले समय में यह मामला और तूल पकड़ सकता है.

 

About SaniyaFTP

Check Also

इश्क में खून की साजिश: पत्नी-पति ने मिलकर रचा कत्ल, एक चूक से खुला राज!

  मुजफ्फरनगर: जिले में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या का मामला सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *