मुजफ्फरनगर के कैराना से सपा सांसद इकरा हसन के साथ अभद्र भाषा और अमर्यादित टिप्पणी करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद सहारनपुर के एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान सांसद इकरा हसन उस समय भावुक हो गईं, जब उन्होंने मंच से अपने ऊपर और अपने परिवार पर की गई गालियों और आपत्तिजनक टिप्पणियों का जिक्र किया. उन्होंने अपने संबोधन में बिना नाम लिए पूर्व सांसद प्रदीप कुमार और उनके समर्थकों पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया.
सांसद इकरा हसन ने मंच से खुलकर कहा कि
उन्हें सार्वजनिक रूप से “मुल्ली”, “आतंकवादी” जैसे अपशब्द कहे गए. इतना ही नहीं, उनके विधायक भाई नाहिद हसन को भी गालियां दी गईं और उनके मरहूम पिता मन्नव्वर हसन के खिलाफ भी अभद्र बातें की गईं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनके परिवार या राजनीति की बात नहीं है, बल्कि एक महिला के सम्मान की बात है, जिसे सरेआम ठेस पहुंचाई गई. उन्होंने बीजेपी पर हिंदू-मुस्लिम की सियासत का भी आरोप लगाया.
महिला होने के नाते, अभद्रता को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी