– अपराध समीक्षा बैठक में एसपी ने अधीनस्थों के कसें पेंच
– समीक्षा बैठक को संबोधित करते एसपी।
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों, चौकी प्रभारियों एवं विभिन्न शाखा प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की। बैठक में शासन के जारी आदेशों एवं निर्देशों के पूर्ण अनुपालन पर विशेष जोर देते हुए एसपी श्री सिंह ने अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने, जांच की गुणवत्ता सुधारने तथा पुलिसिंग में पारदर्शिता और सक्रियता बढ़ाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। गोष्ठी का उद्देश्य जनपद में अपराधों की रोकथाम, त्वरित कार्रवाई और बेहतर समन्वय सुनिश्चित करना रहा। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए जनता की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होने कहा कि अपराधों की रोकथाम की दिशा में सभी पुलिस कर्मी काम करें। थाने पर आने वाले पीड़ितों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। थाने में आने वाली महिलाओं की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए। इस कार्य में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होने कहा कि रात्रि गश्त को बढ़ाया जाए। अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें जेल की सलाखों में भेजा जाए।

News Wani