– आवास-विकास वार्ड के कमलानगर में की विशेष सफाई
– कमलानगर मंे साफ-सफाई करती पालिका की टीम।
फतेहपुर। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत नगर पालिका परिषद के वार्ड आवास विकास से की गई। जिसमें आवास विकास वार्ड के कमला नगर मोहल्ले में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक कृष्णराज चंद्राकर एवं राकेश कुमार गौड़ ने अपनी देखरेख में नालियों में एंटी लारवा का छिड़काव कराया। साथ ही नालियों के किनारे जमी झाड़ियां को हटाया। कचरे की उठान और ब्लीचिंग का छिड़काव कराया गया। सफाई अभियान के दौरान मौजूद अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व में भी वार्डों में फॉगिंग एवं एंटी लारवा का छिड़काव कराया जाता रहा है। इस माह अक्टूबर में रोस्टर के अनुसार वार्डों में विशेष सफाई अभियान एवं सायं फ़ॉगिंग कराई जाएगी। इस कार्य में कर्मचारी लापरवाही न बरतें। सभी वार्डों में बेहतर ढंग से साफ-सफाई करके कूड़े का निस्तारण करें। अभियान के दौरान क्षेत्रीय सभासद दीपक कुमार मौर्य, सफाई नायक श्रवण कुमार एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
