Breaking News

आरसीपी कालेज में विशेष संवाद व रोजगार मेले का आयोजन

– एक सैकड़ा पंजीकरण, बाइस का हुआ चयन
– रोजगार मेले में प्रतिभाग करते अभ्यर्थी।
खागा, फतेहपुर। नगर के आरसीपी कालेज में शुक्रवार को जिला सेवा योजन कार्यालय की ओर से एक विशेष संवाद एवं रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों और शैक्षणिक संस्थानों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शशांक पाण्डेय व चंद्र किशोर ने युवाओं को रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने हेतु सभी पात्र अभ्यर्थियों को जिला सेवा योजन कार्यालय से जुड़ना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि स्वरोजगार की दिशा में युवाओं को प्रशिक्षण एवं वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. वकील अहमद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और कौशल का मेल ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने युवाओं को सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास बनाए रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम में राकेश, प्रणय और विजय बाजपेई मौजूद रहे। वक्ताओं ने रोजगार मेले, कैरियर काउंसलिंग और विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं की जानकारी युवाओं तक पहुँचाना आवश्यक है, ताकि उन्हें रोजगार और स्वरोजगार दोनों क्षेत्रों में अवसर मिल सकें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और विशेषज्ञों से प्रश्न पूछे। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के संवाद कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक युवा लाभान्वित हो सकें। जिला सेवायोजन अधिकारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यालय युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस मेले भारतीय जीवन बीमा निगम, हरियाणा गुरुग्राम नोएडा से कंपनी के अधिकारी हिस्सा लिया।

About NW-Editor

Check Also

परिषद ने राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का किया स्वागत

– वैश्य समाज के उपवर्गों को एकजुट कर समाज को करें मजबूत: चारु –  राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *